Advertisement
माउंट ब्रेसिया स्कूल में पटाखा बम फोड़ा, दहशत
धनबाद : धनबाद पुराना बाजार रेलवे इंस्टीट्यूट के पीछे स्थित माउंट ब्रेसिया स्कूल में पटाखा वाला हाइड्रो बम फोड़कर दहशत फैलायी जा रही है. सोमवार को भी स्कूल के बाहर तीन पटाखा बम फोड़ा गया. एक बम कैंपस में गिरा. इसमें आग लगी थी, लेकिन फटा नहीं. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना […]
धनबाद : धनबाद पुराना बाजार रेलवे इंस्टीट्यूट के पीछे स्थित माउंट ब्रेसिया स्कूल में पटाखा वाला हाइड्रो बम फोड़कर दहशत फैलायी जा रही है. सोमवार को भी स्कूल के बाहर तीन पटाखा बम फोड़ा गया. एक बम कैंपस में गिरा. इसमें आग लगी थी, लेकिन फटा नहीं. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनसार थाना की पुलिस पटाखा बम जब्त कर थाना ले गयी.
धनसार थानेदार राम का कहना है कि स्कूल के बाहर आैर भीतर पटाखा फोड़ा गया है. यह असामाजिक तत्वों की हरकत है. सूचना पाकर अभिभावकों व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्कूल के प्रिंसिपल ने धनसार थानेदार को सूचना दी. एएसआइ रमेश प्रसाद मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कैंपस से पटाखा बम व बाहर से जला हुआ पटाखा बम जब्त किया है.
असामाजिक तत्वों का बोलबाला : स्कूल के प्राचार्य अर्जित गुप्ता ने थाना में शिकायत की है. इसमें कहा है कि सोमवार को स्कूल के आसपास तीन देसी बम के धमाके हुए. चौथा बम विद्यालय परिसर में फेंका गया, जो फटा नहीं. वह बम गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने जब्त कर लिया है. विद्यालय के आसपास प्राय:
असामाजिक तत्व किसी न किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. इस कारण स्कूल के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. बावजूद असामाजिक तत्व अपने कारनामे को अंजाम दे रहे हैं. छात्रों, शिक्षकों व स्थानीय लोगों में दहशत फैलाने के लिए हथकंडा अपनाया जा रहा है. मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement