Advertisement
20 पार्षदों का आमरण अनशन आठ घंटे में खत्म
मांगों को लेकर चार घंटे तक चली वार्ता नगर आयुक्त ने नारियल पानी पिलाकर अनशन तोड़वाया निगम में भ्रष्टाचार, 14 वें वित्त आयोग की राशि को बराबर-बराबर वार्डों में बांटने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को पार्षदों का आमरण अनशन मात्र आठ घंटे में समाप्त हो गया. नगर निगम के मुख्य द्वार पर सुबह […]
मांगों को लेकर चार घंटे तक चली वार्ता
नगर आयुक्त ने नारियल पानी पिलाकर अनशन तोड़वाया
निगम में भ्रष्टाचार, 14 वें वित्त आयोग की राशि को बराबर-बराबर वार्डों में बांटने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को पार्षदों का आमरण अनशन मात्र आठ घंटे में समाप्त हो गया. नगर निगम के मुख्य द्वार पर सुबह दस बजे से 20 पार्षदों ने आमरण अनशन शुरू किया. अपराह्न दो बजे नगर आयुक्त ने पार्षदों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया. लगभग चार घंटे तक वार्ता चली. नगर आयुक्त की ओर से सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन देने के बाद पार्षदों ने आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की. नगर आयुक्त ने सभी अनशनकारियों को अपने हाथों से नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया. मौके पर अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा भी थे.
आमरण अनशन पर बैठने वाले पार्षद : जय कुमार, देवाशीष पासवान, महावीर पासी, करमी देवी, बेबी देवी, किरण देवी, रूपा देवी, सावित्री देवी, शोभा देवी, गौरी देवी, नंद लाल सेन गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, आयशा खातून, विनय रजवार व अन्य. कुछ पार्षद प्रतिनिधि भी थे.
23 को पार्षदों की अनुशंसा पर होगा निर्णय : योजना पर पार्षदों की अनुशंसा मामले पर 23 जुलाई को निर्णय होगा. वार्ता के दौरान पार्षदों ने योजना पर अनुशंसा की मांग रखी. नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि 23 जुलाई को रांची में समीक्षा बैठक रखी गयी है. बैठक में पार्षदों की अनुशंसा का मामला उठाया जायेगा.
अब शेष 44 वार्डों में होगा विकास : पार्षदों ने 14 वें वित्त आयोग के फंड का मामला उठाया. कहा कि 285 करोड़ का फंड आया था. लेकिन कुछ चुनिंदा वार्डों में फंड बांट दिया गया. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि 1100 करोड़ का फंड मांगा गया है. अब शेष 44 वार्ड में इंटीग्रेटेड सड़क का निर्माण होगा.
मांगों पर होगी पहल
सौहार्दपूर्ण वातावरण में पार्षदों के साथ वार्ता हुई. गलतफहमी के कारण मामला बढ़ा. पार्षदों की अपेक्षा जायज है. जनता के बीच उनको जाना पड़ता है. उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल होगी.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त
सावित्री देवी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
आमरण अनशन के दौरान पार्षद सावित्री देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है. इधर पार्षद नंद लाल सेनगुप्ता की भी तबीयत खराब होने की सूचना है.
23 को नगर निगम की होगी समीक्षा
23 जुलाई को नगर विकास रांची में नगर निगम की समीक्षा होगी. पिछले दिनों नाराज पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिलकर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाया था. पार्षदों के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को समीक्षा बैठक बुलाने का आदेश दिया था. 23 को होनेवाली बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त राजीव रंजन व मुख्य अभियंता एसके सिन्हा भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement