19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के हाइटेक कार्यालय की डिजाइन तैयार

धनबाद : नगर निगम के हाइटेक कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को मास एंड वाइड कंसल्टेंट ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिल्डिंग की डिजाइन प्रस्तुत की. डिजाइन मामूली संशोधन के बाद रांची नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. वहां से एप्रूवल होने के बाद डीपीआर तैयार होगा और फिर टेंडर निकाला जायेगा. […]

धनबाद : नगर निगम के हाइटेक कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को मास एंड वाइड कंसल्टेंट ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिल्डिंग की डिजाइन प्रस्तुत की. डिजाइन मामूली संशोधन के बाद रांची नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. वहां से एप्रूवल होने के बाद डीपीआर तैयार होगा और फिर टेंडर निकाला जायेगा. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो दो साल में निगम का कार्यालय बनकर तैयार होगा.
टॉप फ्लोर पर होगा हेलीपैड : बिरसा मुंडा पार्क के पास 2.4 एकड़ भूखंड पर बनने वाले हाइटेक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर हेलीपैड होगा. बिल्डिंग दो सेक्शन में होगी. एक सेक्शन जी प्लस सात व दूसरा सेक्शन जी प्लस चार का होगा. 100 गाड़ियों की पार्किंग, चार लिफ्ट व तीन तरफ से सीढ़ियां होगी. फुटबॉल ग्राउंड, इंडोर गेम व लॉन सहित आधुनिक संसाधनों से निगम का दफ्तर लैस होगा.
पार्षदों का रखा गया है खास ख्याल : प्रस्तावित निगम कार्यालय में पार्षदों का भी अपना कक्ष होगा. हालांकि 11 पार्षदों पर एक कक्ष दिया जायेगा. अंचल स्तर पर पार्षदों के बैठने के लिए पांच कक्ष होंगे. मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के कार्यालय के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल होगा.
इसके अलावा 20 अधिकारियों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष होंगे. मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व 20 कनीय अभियंता के बैठने के लिए अलग-अलग कमरे होंगे. सिटी मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर व टाउन प्लानर के लिए भी अलग-अलग रूम होंगे.
250 लोगों की क्षमता होगी ऑडिटोरियम की: एक ऑडिटोरियम भी बनाया जायेगा, जहां पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से स्टेक होल्डरों को प्लान की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी के लिए मीटिंग हॉल, बोर्ड के लिए बड़ा हॉल होगा. लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम, क्रियेचर रूम व कैंटीन की भी व्यवस्था होगी.
40 फुट लंबा होगा मुख्य द्वार : निगम का मुख्य द्वार 40 फुट लंबा होगा. इंट्री से कुछ दूरी पर लेजर फाउंटेन होगा. इसके अलावा ग्रीन पार्क होगा. 100 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी. इंडोर गेम के लिए भी अलग से हॉल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें