17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब रेल कॉलोनियों में लगेंगे होर्डिंग

धनबाद : रेलवे अब टिकट व मालभाड़ा से आने वाली आय पर ही निर्भर नहीं रहना चाहती. प्रतिदिन आय के नये-नये स्रोत तलाशे जा रहे हैं. धनबाद रेल मंडल ने विज्ञापन से संबंधित होर्डिंग्स से कमाई बढ़ाने पर जोर दिया है. अब तक रेलवे स्टेशन पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के होर्डिंग दिखते थे, लेकिन अब धनबाद […]

धनबाद : रेलवे अब टिकट व मालभाड़ा से आने वाली आय पर ही निर्भर नहीं रहना चाहती. प्रतिदिन आय के नये-नये स्रोत तलाशे जा रहे हैं. धनबाद रेल मंडल ने विज्ञापन से संबंधित होर्डिंग्स से कमाई बढ़ाने पर जोर दिया है. अब तक रेलवे स्टेशन पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के होर्डिंग दिखते थे, लेकिन अब धनबाद रेल मंडल की सभी कॉलोनियों में भी होर्डिंग्स दिखेंगे. इससे रेल मंडल को आमदनी होगी. धनबाद रेल मंडल की कॉलोनियों में एक माह के अंदर विज्ञापन के होर्डिंग्स दिखने लगेंगे.
प्लेटफॉर्म पर नहीं होंगे होर्डिंग : इस टेंडर में रेलवे ने साफ तौर से कहा है कि प्लेटफॉर्म पर होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे. इससे यात्रियों को परेशानी होती है. जबकि स्टेशन के अन्य स्थानों पर होर्डिंग लगाये जा सकते हैं. इसके साथ ही स्टेशन बिल्डिंग की मुख्य दीवार व ऐसे स्थानों पर होर्डिंग नहीं लगेंगे जिससे स्टेशन की सुंदरता खराब हो.
एलसी गेट से लेकर हॉल्ट तक लगेंगे होर्डिंग : अब तक लेवल क्रॉसिंग गेट पर व छोटे-मोटे हॉल्ट पर विज्ञापन रेलवे नहीं देती थी, लेकिन अब रेलवे ने हॉल्ट से लेकर लेवल क्रॉसिंग गेट पर होर्डिंग (विज्ञापन) लगाने का आदेश दे दिया है. इससे रेलवे को ज्यादा राजस्व मिलेगा.
पांच करोड़ का हुआ है टेंडर
पूर्व मध्य रेलवे में इस बार विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगाने का पांच करोड़ का टेंडर हुआ है. पटना की कंपनी को टेंडर मिला है. इसमें पांचों रेल मंडल शामिल हैं. धनबाद स्टेशन से लेकर रेलवे कॉलोनी में होर्डिंग लगाये जायेंगे. कंपनी ने धनबाद में 60 लोकेशन दिये हैं जहां वह होर्डिंग लगायेगी. इसे लेकर धनबाद मंडल से मंजूरी मिल गयी है. इसमें स्टेशन के साथ धनबाद शहरी क्षेत्र की रेलवे कॉलोनियों में होर्डिंग लगेंगे. इससे धनबाद मंडल को होर्डिंग्स से 50 प्रतिशत अधिक राजस्व मिलेगा.
स्टेशन की सुंदरता का रखा जायेगा ध्यान
विज्ञापन के लिए होर्डिंग लगाने का टेंडर हो चुका है. अब प्लेटफॉर्म पर होर्डिंग नहीं होंगे, जबकि रेलवे कॉलोनी, एलसी गेट, छोटे हॉल्ट व स्टेशनों पर होर्डिंग दिखेंगे. वहीं जहां स्टेशन की सुंदरता खराब हो रही हो वैसे स्थानों पर भी इसे नहीं लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें