बरवाअड्डा: भंडारीडीह (गिरिडीह) से 11 लाख का जेवर एवं चार लाख नगदी लेकर तीन वर्ष पूर्व फरार सोनार अजय कुमार को पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को टुंडी रोड स्थित मां तारा ज्वेलर्स से पकड़ कर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले किया. हालांकि दिन भर चले मान-मनौव्वल के बाद अंतत: दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
अजय ने बांड भरा कर दिया कि 15 दिनों के अंदर वह 11 लाख का जेवर एवं राशि वापस कर देगा. बताया जाता है कि अजय कुमार भंडारीडीह में अजीमुद्दीन अंसारी के घर पर न्यू उज्ज्वल ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाता था़ तीन वर्ष पूर्व अजीमुद्दीन की रिश्तेदार वार्ड सदस्य तमन्ना परवीन के घर में शादी थी. तमन्ना और उसके परिजनों ने अजय को ग्यारह लाख का सोना का जेवर साफ करने एवं चार लाख रुपया नगद नया जेवर खरीदने के लिये दिया.
अजय उसी रात नगदी एवं जेवर लेकर फरार हो गया़ इस मामले में गिरिडीह थाना में मामला भी दर्ज है. कुछ दिन पहले तमन्ना के किसी रिश्तेदार ने अजय को बरवाअड्डा में ज्वेलर्स दुकान चलाते देख लिया. इस संबंध में बरवाअड्डा थानेदार महेश प्रसाद रंजन ने कहा कि यह मामला थाना आया था, लेकिन घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी. दोनों पक्षों में आपस में ही समझौता हो गया.