11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के लिए युवाओं का पलायन रुकेगा

कौशल विकास के तहत औद्योगिक मांग के अनुरूप दिया जायेगा प्रशिक्षण धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि अब रोजगार के लिए युवाओं को पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उद्योग की मांग के अनुरूप युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. धनबाद की इंडस्ट्रीज से फीडबैक लिया जा रहा है. यहां के […]

कौशल विकास के तहत औद्योगिक मांग के अनुरूप दिया जायेगा प्रशिक्षण

धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि अब रोजगार के लिए युवाओं को पलायन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उद्योग की मांग के अनुरूप युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. धनबाद की इंडस्ट्रीज से फीडबैक लिया जा रहा है. यहां के बच्चे नौकरी के लिए बाहर न जायें, इसको ध्यान में रखते हुए स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी. वह आज झारखंड कौशल विकास सोसाइटी एवं झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार की ओर से धनबाद क्लब में आयोजित इंडस्ट्रीज कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय बच्चों को स्थानीय उद्योग, होटल आदि में रोजगार मिले, यही कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है.
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त, झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा, बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो राजीव शेखर, बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स अध्यक्ष बीएन सिंह, जीटा के अध्यक्ष केदार मित्तल, महासचिव राजीव शर्मा, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, राजेश रिटोलिया, जेएसडीएमएस-पीएमयू के विकास कुमार, सुभोजित मुखर्जी, आशीष कुमार सौरव, चंद्रशेखर सिंह आदि थे.
इंडस्ट्रीज पर भी फोकस करे सरकार :
जीटा के अध्यक्ष केदार नाथ मित्तल ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है. स्किल डेवलपमेंट के साथ इंडस्ट्रीज भी होना चाहिए. जमीन, बिजली व लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार ध्यान दे तो यहां इंडस्ट्रीज की बाढ़ लग जायेगी.
स्थानीय इंडस्ट्रीज को नहीं मिलता कोयला : जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद कोल सेक्टर की राजधानी है, बावजूद यहां की इंडस्ट्रीज कोयला व बिजली के लिए कराह रही है. बीसीसीएल को स्थानीय इंडस्ट्रीज को कोयला आपूर्ति कराना चाहिए. इसके बाद ही कोयला बाहर भेजना चाहिए.
आठ युवाओं को दिया गया रोजगार : कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को बारबेक्यू नेशन हॉस्पिलिटी लिमिटेड मुंबई में आठ युवाओं को रोजगार दिया गया. उपायुक्त के हाथों से युवाओं को रोजगार पत्र दिया गया.
एक लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य : सीइओ
सोसायटी के सीइओ अमर झा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी 2019) को एक लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल 26,674 युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार दिया गया. इस चुनौतीपूर्ण कार्य को इंडस्ट्रीज के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है.
आइएसएम में चल रहा उन्नत भारत कार्यक्रम : निदेशक
आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो राजीव शेखर ने कहा कि आइएसएम में उन्नत भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है. डेटाबेस मैनेजमेंट, माइंस सर्वे, फिटर, मेकानिक, फाउंड्री, इलेक्ट्रिशियन इत्यादि कोर्स चल रहे हैं. इंडस्ट्री कनेक्ट के साथ संस्थान हमेशा सहयोग करेगा.
आउटसोर्स कंपनी में स्किल युवाओं की जरूरत : सीएमडी
बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है, स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएसआर के तहत महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट कोर्स कराया जा रहा है. बीसीसीएल की आउटसोर्स कंपनी में स्किल युवाओं की जरूरत है. स्किल युवा आयेंगे तो अच्छा काम होगा.
उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन देने की आवश्यकता : निदेशक
बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि देश एवं राज्य में कौशल विकास की संभावनाओं एवं आगामी संभावी परिदृश्यों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यहां तकनीकी संसाधनों की कमी नहीं है. युवाओं को उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है.
बीसीसीएल पर सवाल उठते ही चले गये सीएमडी
कोल इंडस्ट्रीज पर बात चल रही थी. जीटा महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि बीसीसीएल के उदासीन रवैये के कारण यहां के कोल इंडस्ट्रीज को कोयला नहीं मिल रहा है, जबकि यहां से कोयला बाहर भेजा रहा है. श्री शर्मा लगातार बीसीसीएल की कोयला वितरण नीति पर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच बीसीसीएल के सीएमडी कार्यक्रम से उठे और निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें