इलाज में लापरवाही का परिजनों ने लगाया आरोप
Advertisement
बच्चे की मौत पर चक्रवर्ती नर्सिंग होम में हो-हंगामा
इलाज में लापरवाही का परिजनों ने लगाया आरोप रेफर के बाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत तीन दिन पहले बच्चे ने लिया था जन्म धनबाद : चक्रवर्ती नर्सिंग होम धनसार में शुक्रवार की रात एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरो […]
रेफर के बाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत
तीन दिन पहले बच्चे ने लिया था जन्म
धनबाद : चक्रवर्ती नर्सिंग होम धनसार में शुक्रवार की रात एक बच्चे की मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरो की लापरवाही के कारण बच्चे की हुई है. धनसार के बलराम सिंह की पत्नी ने 19 जून को ही बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद परिजनों ने डॉक्टर से पूछा कि बच्चा रो नहीं रहा है तो कहा गया कि कुछ देर में रोयेगा. दो दिन बीत जाने पर भी बच्चा नहीं रोया तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा सीरियस है, इसलिए उसे मुस्कान हॉस्पिटल बोकारो रेफर किया जाता है. इसके बाद उसे ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि बच्चे की मौत चक्रवर्ती नर्सिंग होम में हो हो गयी थी.
जांच के क्रम में बच्चे को गंभीर रूप से बीमार होने पर भी डॉक्टरों द्वारा नहीं बताया गया. बिल बढ़ाने के लिए परिजनों को अंधेर में रखा गया. परिजनों ने इस संबंध में बैंक मोड़ थाने में चक्रवर्ती नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत की है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
लापरवाही नहीं : डॉक्टर
डॉक्टर डी चक्रवर्ती ने कहा है कि कहीं कोई लापरवाही नहीं हुई है. बच्चे का बेहतर इलाज यहां हुआ है. बच्चे को जब रेफर किया गया .उसके बाद मुस्कान हॉस्पिटल बोकारो में जांच की गयी तो बच्चे के दिल मे दो छेद पाया गया, जिस कारण से उसकी मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement