Advertisement
पांच ट्रेनों में धनबाद का इमर्जेंसी कोटा घटा
धनबाद : पूरे भारतीय रेल में धनबाद रेल मंडल को सबसे कमाऊ कहा जाता है, लेकिन पिछले एक साल से जैसे धनबाद मंडल को किसी की नजर लग गयी हो. झटके पर झटके मिल रहे हैं. 15 जून 2017 को एक साथ 26 जोड़ी ट्रेन बंद कर दी गयी. धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा दूरंतो […]
धनबाद : पूरे भारतीय रेल में धनबाद रेल मंडल को सबसे कमाऊ कहा जाता है, लेकिन पिछले एक साल से जैसे धनबाद मंडल को किसी की नजर लग गयी हो. झटके पर झटके मिल रहे हैं. 15 जून 2017 को एक साथ 26 जोड़ी ट्रेन बंद कर दी गयी. धनबाद से गुजरने वाली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को जसीडीह के रास्ते चलाया जाने लगा. कई अन्य सुविधाएं भी छीन ली गयीं. इतना ही नहीं अब धनबाद से गुजरने व खुलने वाली पांच ट्रेनों का इमरजेंसी कोटा घटा दिया गया है. 77 सीटों की कमी कर दी गयी हैं. इससे न सिर्फ आम जनता बल्कि खास लोगों को भी इस कोटे से आरक्षित सीट मिलने में परेशानी होगी.
जुलाई से बढ़ेगी परेशानी : हाजीपुर रेल मुख्यालय द्वारा इन पांच ट्रेनों का कोटा काटने का निर्देश भेजा चुका है. इन पांचों ट्रेनों का कोटा जुलाई मध्य के बाद समाप्त कर दिया जायेगा. अब तक जिन यात्रियों को आरक्षण टिकट तत्काल व विपरीत परिस्थिति में नहीं मिल पाते थे वैसे में वीआइपी व आम लोग रेल मंडल में आवेदन देकर अपना कारण बताते थे. उसके बाद उन्हें सीट उपलब्ध हो पाता था. अब इमर्जेंसी कोटा घटने पर धनबाद के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.
दीक्षा भूमि एक्सप्रेस : एसी थर्ड में 10 सीट का कोटा था, जिसे घटा कर चार कर दिया गया है. स्लीपर क्लास में 26 सीटों का कोटा घटा कर आठ कर दिया गया है. कुल सीटों की कटौती 24.गंगा दामोदर एक्सप्रेस : थर्ड एसी में 14 सीट का कोटा था, जिसे घटा कर 12 व स्लीपर में 30 से घटा कर 20 कर दिया गया है. कुल सीटों की कटौती 12.
एलेप्पी एक्सप्रेस : स्लीपर क्लास की 37 सीटों को घटा कर 24 किया गया है. यानी 13 सीटें घटा दी गयीं हैं.लुधियाना एक्सप्रेस : सकेंड एसी में आठ सीट का कोटा था जिसे घटा कर छह, थर्ड एसी में 10 से घटा कर छह व स्लीपर क्लास में 28 से सीट से घटा कर 16 कर दिया गया है. कुल 18 सीटों की कटौती.धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस : सेकेंड एसी में आठ सीटों का कोटा घटा कर चार व थर्ड एसी में 14 से घटा कर आठ कर दिया गया है. कुल 10 सीटों की कटौती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement