13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन में चाल धंसी, महिला की मौत, तीन घायल

इसीएल के कोलियरी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन आम बात है. बंगाल का सीमाई इलाका होने के चलते यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. धंधे में कोयला तस्करों की चांदी है, तो कोयला काटने वाले मजदूरों की शामत. निरसा : इसीएल के मुगमा एरिया अंतर्गत गोपीनाथपुर आउटसोर्सिंग के समीप शुक्रवार की अलसुबह 3.30 बजे अवैध तरीके […]

इसीएल के कोलियरी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन आम बात है. बंगाल का सीमाई इलाका होने के चलते यह कारोबार खूब फल-फूल रहा है. धंधे में कोयला तस्करों की चांदी है, तो कोयला काटने वाले मजदूरों की शामत.

निरसा : इसीएल के मुगमा एरिया अंतर्गत गोपीनाथपुर आउटसोर्सिंग के समीप शुक्रवार की अलसुबह 3.30 बजे अवैध तरीके से कोयला काटने व चुनने के दौरान करीब 20 फीट ऊपर से चाल धंस गयी. इसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं. चाल में अभी भी एक महिला के फंसे होने की बात कही जा रही है. मृतका गोपीनाथपुर धौड़ा के आसपास की रहनेवाली थी. पुलिसिया झंझट से बचने के लिए परिजन व स्थानीय लोगों ने महिला का चुपके से अंतिम संस्कार कर दिया. आलम यह था कि पुलिस के भय से मृतका व घायल के परिजन खुल कर आंसू भी नहीं बहा पा रहे थे.
घायल तीन लोगों का इलाज गोपनीय ढंग से निरसा-कुमारधुबी क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में करवाया जा रहा है. मिली सूचना के अनुसार, इनमें से एक की स्थिति गंभीर होने के बाद उसे धनबाद क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पेशा कुल्ही, सेंट्रल पुल क्षेत्र के बताये जाते हैं. घटना के तुरंत बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर निरसा थानेदार सुषमा कुमारी भी सदल-बल पहुंच गयीं. साथ ही सीआइएसएफ के अधिकारी, पंचायत के मुखिया सज्जाद अंसारी भी पहुंचे. पुलिस व प्रबंधन किसी के मरने की बात से इंकार कर रहे हैं.
कोयला काटने-चुनने में लगे थे महिला-पुरुष व बच्चे
प्रतिदिन की भांति गुरुवार की देर रात दर्जनों की संख्या में स्थानीय महिला-पुरुष व बच्चे अवैध उत्खनन के लिए गोपीनाथपुर आउटसोर्सिंग के समीप पहुंचे थे. शुक्रवार की अलसुबह करीब 3.30 बजे एक स्थान पर आधा दर्जन महिला-पुरुष कोयला काटने व चुनने का काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक खदान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिरने लगा. आवाज सुन कई लोग भाग खड़े हुए. कुछ लोग बड़ी चट्टान व मलबे के नीचे दब गये. चट्टान में दबने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. चर्चा है कि एक महिला अभी भी दबी हुई है.
पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आज जिस जगह चाल धंसी, वहां पूर्व भी ऐसी ही घटना हो चुकी है. बावजूद न तो प्रबंधन चेता, न पुलिस. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. करीब एक घंटा तक माहौल अफरातफरी वाला रहा. पुलिस, पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य लोगों के पहुंचने पर अवैध खनन करनेवाले वहां से भाग खड़े हुए. दरअसल इसीएल की इस कोयला खदान में अवैध उत्खनन रोजमर्रा की बात बन चुकी है. कोयला तस्करों के कुछ हरे-हरे नोटों के लालच में पड़ कर लोग हर दिन मौत की मांद में घुसते हैं. जिन सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय पुलिस पर इसे रोकने की जिम्मेदारी है, वह नजराना लेकर आंखें मूंदे रखते हैं. वे जानते हैं कि सब कुछ अवैध है, तो मौत भी अवैध होगी. घटना के बाद मृतक का कोई परिजन या दावेदार सामने नहीं आयेगा. यही कारण है कि थोड़े-बहुत पैसे ने सरकारी अमले की जमीर छीन ली है.
पुलिस ने कहा
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी. इसीएल प्रबंधन को अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए. व्यापक रूप से सुरक्षा गार्ड रखने की आवश्यकता है. मौके पर न तो कोई घायल मिला, न ही मृतक.
सुषमा कुमारी, थानेदार, निरसा
प्रबंधन ने कहा
इसीएल की खदान के समीप किसी के घायल होने की सूचना मिली है. लोग कोयला चुनने के लिए यहां आते हैं. सूचना पुलिस को पूर्व में दी गयी है. आवश्यक सुरक्षा बल की कमी है. लगातार खदेड़वाया जाता है. बावजूद लोग रात के अंधेरे में कोयला काटने आ जाते हैं.
सीके बेरा, प्रबंधक, गोपीनाथ कोलियरी
रात भर बदस्तूर चलता है धंधा
कोयला तस्कर गोपीनाथपुर जंगल पार कर इसे साइकिल एवं मोटरसाइकिल वालों को बेचते हैं. देर रात ट्रैक्टर व पिकअप वैन आदि पर कोयला लोड किया जाता है. साइकिल एवं मोटरसाइकिल से कालूबथान ओपी क्षेत्र के दामोदर नदी तट के करीब एक दर्जन से अधिक घाटों से कोयला बंगाल के इलाके में खपाया जाता है. ट्रैक्टर व पिकअप से मुगमा, गोपालगंज, गोविंदपुर क्षेत्र के कई उद्योगों में भी काेयला खपाया जाता है.
अवैध खनन में मौत की कुछ घटनाएं
नौ अक्तूबर, 2014 : बाघमारा कोयलांचल स्थित ब्लॉक-टू क्षेत्र की जमुनिया कोलियरी के आउटसोर्सिग फेस में कोयला के अवैध खनन के दौरान चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी़ मृतकों की पहचान दुग्धा फुलझरिया बस्ती निवासी डहरू रवानी के 26 वर्षीय पुत्र मंटु रवानी एवं बुधन गोस्वामी के 32 बर्षीय पुत्र बासुदेव गोस्वामी के पुत्र के रूप में की गयी.
21 अगस्त, 2014 : निरसा स्थित इसीएल की बंद खदान श्यामपुर जीरो सीम में अवैध खनन के दौरान भू-धंसान होने से पांच लोगों की मौत हो गयी.
चार अप्रैल, 2014 : हरियाजाम 4 नंबर में अवैध खनन के दौरान धंसान में एक की मौत हो गयी.
24 मई, 2014 : वृंदावनपुर में अवैध खनन के दौरान दो लोगों की मौत हुई.
30 मई, 2014 : सियालगोड़ा मुगमा में अवैध खनन के दौरान एक की मौत हो गयी.
तीन जनवरी, 2011 : बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियाबेड़ा के कारूडारू जंगल में अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से चार लोग दब गये.
19 मार्च, 2011 : मुगमा क्षेत्र स्थित इसीएल की बंद खदान फाइव के इंक्लाइन में एक श्रमिक की मौत.
12 अगस्त, 2010 : बीसीसीएल के मुनीडीह क्षेत्र की एक बंद पड़ी खदान में अवैध खनन के दौरान कोयला की दीवार गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी.
23 मई, 2010 : बीसीसीएल के तेतुलमारी क्षेत्र की एक परित्यक्त खदान में अवैध तरीके से खनन कार्य के दौरान चाल धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी.
एक मार्च, 2006 : झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर पुरुलिया व बर्धमान के बीच के एक कोयला क्षेत्र में 1970 से बंद एक कोयला खदान में करीब 100 लोग खनन कार्य में जुटे थे. तभी खदान में पानी भर गया. करीब 35 लोगों की जलसमाधि हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें