Advertisement
कोलकर्मियों को 15 महीने का एरियर 15 जून से पहले
धनबाद : कोल इंडिया प्रबंधन ने कोल कर्मचारियों को 15 महीने के बकाया एरियर का भुगतान 15 जून से पहले करने का आदेश दिया है. कोल इंडिया के जीएमपी डीजे नायक के जारी आदेश के मुताबिक एरियर के मद की राशि का 70 प्रतिशत भुगतान अग्रिम 51 हजार और आयकर काट कर करना है. इसके […]
धनबाद : कोल इंडिया प्रबंधन ने कोल कर्मचारियों को 15 महीने के बकाया एरियर का भुगतान 15 जून से पहले करने का आदेश दिया है.
कोल इंडिया के जीएमपी डीजे नायक के जारी आदेश के मुताबिक एरियर के मद की राशि का 70 प्रतिशत भुगतान अग्रिम 51 हजार और आयकर काट कर करना है. इसके बावजूद कोलकर्मियों को न्यूनतम दस हजार रुपये से लेकर अधिकतम सवा लाख रुपये तक मिलेंगे.
सूत्रों की मानें तो शेष 30 प्रतिशत की राशि पेंशन मद एवं रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम में जमा करने के लिए रखी गयी है. पेंशन फंड में कामगारों को 4.91 प्रतिशत अंशदान जमा होता है. जबकि दसवें वेतन समझौता में 7 प्रतिशत अंशदान पर सहमति बनी है. शेष राशि अक्तूबर या नवंबर 2017 से देय होगी. वहीं मेडिकेयर स्कीम में भी 20 माह तक दो हजार जमा करना है.
इधर किस्तों में रकम मिलने से कोलकर्मियों में नाराजगी है. विदित हो कि एक जुलाई 2016 से वेतन समझौता 10 प्रभावी है. जेबीसीसीआइ-10 के समझौता के पश्चात कोल कर्मियों को नया वेतनमान अक्तूबर 2017 से मिलना शुरू हुआ था. इस बीच 15 माह के बकाया एरियर में से एक बार 51 हजार रुपये बतौर एडवांस कर्मियों को मिले हैं.
जून में ही अधिकारियों को भी एक साल का पीआरपी
अधिकारियों को भी वर्ष 2016-17 के परफॉरमेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान जून माह में ही किया जायेगा. इसकी मंजूरी पहले ही कोल इंडिया बोर्ड ने दे दी है. बता दें कि कोल इंडिया बोर्ड की स्वीकृति से पहले ही कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों की रेटिंग जारी हो चुकी है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही पीआरपी भुगतान का आदेश जारी कर दिया जायेगा. कोल इंडिया में कर्मचारियों की संख्या दो लाख 85 हजार के आस-पास, जबकि अधिकारियों की संख्या 17400 के आस-पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement