Advertisement
धनबाद से चोरी किये गये वाहनों को बेचा जाता है संथाल में, गिरोह का खुलासा
धनबाद : धनबाद पुलिस ने बाइक व वाहन चोरी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने 13 बाइक, दो बोलेरो व एक कार जब्त की है. जब्त तीन बाइक के नंबर व कई के चेसिस नंबर में हेराफेरी की आशंका है. पुलिस ने जामताड़ा जिला के नारायणपुर थानांतर्गत नुरगी व करमाई […]
धनबाद : धनबाद पुलिस ने बाइक व वाहन चोरी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने 13 बाइक, दो बोलेरो व एक कार जब्त की है. जब्त तीन बाइक के नंबर व कई के चेसिस नंबर में हेराफेरी की आशंका है.
पुलिस ने जामताड़ा जिला के नारायणपुर थानांतर्गत नुरगी व करमाई में छापामारी की थी. नुरगी के कयूम अंसारी को दबोच पुलिस ने उसके पास से दो बोलेरो, दो बाइक जब्त की है. गोरांग दास के घर से एक मारुति ओमिनी व 11 बाइक जब्त की गयी है. वाहन के 83 पीस डिजिटल कार्ड, वाहन का नाम ट्रांसफर से संबंधित फार्म, धनबाद का एफिडेविट फार्म, आधार कार्ड, कैश एक हजार 20 रुपये बरामद हुए हैं.
एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पुलिस ऑफिस में मंगलवार को प्रेस काफ्रेंस में यह जानकारी दी. मौके पर धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे. एसएसपी ने बताया कि गोरांग दास भाग निकला है. पुलिस जब्त बाइक की जांच कर रही है. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के नाम व ठिकाना पुलिस को मिले हैं. पुलिस गिरफ्त में आया कयूम बाइक चोरी व रिसीवर का काम करता है. धनबाद से चोरी गयी बाइक को जामताड़ा नारायणपुर इलाके में जाली कागजात बनाकर संथाल व अासपास के गांवों में बेचा जाता है. पुलिस डाटाबेस के आधार पर धनबाद जिले से चोरी गयी बाइक का जब्त बाइक से मिलान कर रही है. बाइक बरामदगी, चोर गिरोह का खुलासा पुलिस की बड़ी उपलब्धि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement