Advertisement
डांग को तीन वोट से हरा रितेश बने सचिव री-काउंटिंग के बाद भी नहीं बदला नतीजा
धनबाद : यूनियन क्लब का चुनाव रविवार को हो-हंगामे के बीच संपन्न हो गया. दो सदस्य राकेश तिवारी व रमित सिन्हा के बीच जमकर झड़प हुई. मारपीट तक की नौबत आ गयी. बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. हंगामा के बीच सचिव पद के परिणाम की घोषणा की गयी. रितेश शर्मा को 203 व […]
धनबाद : यूनियन क्लब का चुनाव रविवार को हो-हंगामे के बीच संपन्न हो गया. दो सदस्य राकेश तिवारी व रमित सिन्हा के बीच जमकर झड़प हुई. मारपीट तक की नौबत आ गयी. बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. हंगामा के बीच सचिव पद के परिणाम की घोषणा की गयी. रितेश शर्मा को 203 व रतनजीत सिंह डांग को 200 वोट मिले.
मात्र तीन वोटों के अंतर को देखते हुए रतनजीत ने री-काउंटिंग की मांग की. री-काउंटिंग में भी रितेश शर्मा ही विजयी रहे. डॉ मेजर चंदन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ ओपी अग्रवाल को 15 वोटों से पराजित कर कार्यकारी अध्यक्ष की कुर्सी संभाली. डॉ डीके सिंह राकेश तिवारी को 66 मतों से पराजित कर उपाध्यक्ष बने. अमित कुमार 69 मतों से राजेश खरकिया को पराजित कर संयुक्त सचिव बने. कार्यकारिणी में विजय अग्रवाल को 229, संदीप कुमार को 223, अमरजीत को 219, राजेश अग्रवाल को 218 व विवेक को 201 वोट मिले और वे विजयी रहे.
सात राउंड तक चला शह-मात का खेल : सात राउंड तक सचिव व कार्यकारी अध्यक्ष के बीच शह-मात का खेल चलता रहा है. अंतिम राउंड में कार्यकारी अध्यक्ष पद पर डॉ मेजर चंदन 15 वोट से जीते जबकि सचिव पद पर मात्र तीन वोट का अंतर रहा. री काउंटिंग में वोटों में कोई अंतर नहीं आया.
414 सदस्यों ने की वोटिंग : क्लब के कुल 518 सदस्य हैं. इनमें 478 सदस्यों को वोटिंग राइट्स मिला था. हालांकि 414 सदस्यों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मुख्य चुनाव पदाधिकारी संजीव झा व चुनाव पदाधिकारी संजय लोधा ने सक्रिय भूमिका निभायी.
80 साल के सदस्यों को नहीं लगेगा मासिक शुल्क
चुनाव के पूर्व आम सभा हुई. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. अजय राय के बर्खास्तगी मामले पर चर्चा की गयी. सत्यनारायण सिंह उर्फ लड्डू बाबू ने 80 साल से अधिक उम्र वाले सदस्यों को मासिक शुल्क नहीं लेने का प्रस्ताव रखा, जिसे आम सभा ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया. इसके अलावा 60 से 80 साल तक के उम्र के सदस्यों को मासिक शुल्क में पचास फीसदी छूट का भी फैसला लिया गया. अमन सिंह ने क्लब मार्केट में तीन माह तक किराया नहीं देनेवाले को 20 रुपये प्रति दिन की दर से जुर्माना वसूलने का प्रस्ताव रखा, जिसे आम सभा ने पारित कर दिया. इसके पूर्व कोषाध्यक्ष अनूप कथुरिया ने एक साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. सचिव अमितेश सहाय ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2013 की कमेटी द्वारा जेनेरेटर खरीद की गयी थी. जेनेरेटर खरीद में अनियमितता पायी गयी थी. कमेटी ने संबंधित कंपनी से एक लाख रुपये वसूल किये. क्लब अध्यक्ष सह एसएसपी मनोज रतन चौथे ने कमेटी द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की और आनेवाली नयी कमेटी भी बेहतर कार्य करें इसके लिए शुभकामनाएं दी. आम सभा में 478 सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement