धनबाद : अनिल कुमार झा कोल इंडिया के नये चेयरमैन बनाये गये हैं. इससे संबंिधत अिधसूचना जारी कर दी गयी है. अनिल कुमार वर्तमान में महानदी कोल फील्ड लिमिटेड में सीएमडी हैं. मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं. 32 साल की सेवा में वह 14 साल तक सीएमपीडीआइ में रहे हैं. एके झा 31 जनवरी 2020 को सेवािनवृत्त होंगे.
Advertisement
अनिल कुमार झा बने कोल इंडिया के चेयरमैन
धनबाद : अनिल कुमार झा कोल इंडिया के नये चेयरमैन बनाये गये हैं. इससे संबंिधत अिधसूचना जारी कर दी गयी है. अनिल कुमार वर्तमान में महानदी कोल फील्ड लिमिटेड में सीएमडी हैं. मूल रूप से भागलपुर के रहनेवाले हैं. 32 साल की सेवा में वह 14 साल तक सीएमपीडीआइ में रहे हैं. एके झा 31 […]
आइएसएम से एमटेक : उन्होंने आइएसएम, धनबाद से माइन प्लानिंग एंड डिजाइन में एम टेक किया है. उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत 1983 में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के मुख्यालय रांची से की थी. सीसीएल के अरगड्डा एरिया के जीएम के अलावा बड़का सयाल एरिया में परियोजना पदाधिकारी भी रहे. श्री झा मॉयल लिमिटेड के निदेशक (पी एंड पी) के रूप में मनोनीत और उत्पादन, योजना, परियोजनाओं, गुणवत्ता नियंत्रण और खान सुरक्षा प्रभागों और कार्मिक एवं औद्योगिक विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों के प्रमुख थे.
अिनल कुमार झा बने…
ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दी बधाई : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल व इसीएल शाखा के पदाधिकारियों ने एमसीएल सीएमडी एके झा को कोल इंडिया चेयरमैन बनने पर बधाई दी है. बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय व इसीएल के वरीय उपाध्यक्ष संजय राणा ने कहा श्री झा के चेयरमैन बनने से कोल इंडिया नयी ऊंचाई को प्राप्त करेगी. वह एक कुशल माइनिंग मैन होने के साथ-साथ कुशल प्रशासक हैं. उन्हें हाल ही में बेस्ट चीफ एक्जिक्यूटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इधर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी ने भी श्री झा को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement