– बीसीसीएल में माइनिंग सरदार की नौकरी के लिए दे रहा था परीक्षा
धनबाद. बीसीसीएल में नियुक्ति के लिए रविवार को ली जा रही जूनियर ओवरमैन, माइनिंग सरदार व माइनिंग सर्वेयर की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षा केंद्र दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद में गिरिडीह (जमुआ) निवासी शंकर राणा दूसरे परीक्षार्थी आदर्श कुमार सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था. हालांकि उसे परीक्षा देने दिया गया. परीक्षा के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने पुलिस से कहा कि मेरा नाम आदर्श कुमार सिंह नहीं शंकर राणा है और गिरिडीह का रहनेवाला हूं. वहां फर्नीचर का काम करता हूं और आठवीं कक्षा पास हूं. मुङो 20 हजार रुपये में परीक्षा में शामिल कराया गया. त्रिभुवन नाम के दलाल ने उससे परीक्षा के पहले पांच हजार रुपये लिए और बाकी पैसे परीक्षा में सफल होने के बाद लेने की बात थी.
क्या है मामला : शिकायतकर्ता आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि बीसीसीएल द्वारा वेकेंसी निकाली गयी थी. उसने फॉर्म भरा, लेकिन उसे एडमिट कार्ड की जगह एक पत्र आया, जिसमें कहा गया था कि आवेदन के साथ दिया गया गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट वैलिड नहीं है. वहीं इंटरनेट पर उसे परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों में अपना नाम भी दिखा. यही नहीं पिता का नाम, जन्मतिथि एवं पूरा पता उसी का था. इसके बाद आदर्श ने बीसीसीएल से संपर्क किया और चयन सूची के आधार पर एडमिट कार्ड देने को कहा. लेकिन बीसीसीएल द्वारा फिर यही बताया गया कि आपका सर्टिफिकेट वैलिड नहीं है. इसके बाद आदर्श परीक्षा केंद्र पर पहुंचा और मामले की पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची और पाया गया कि आदर्श की जगह परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं पता एक ही है.
बीसीसीएल का तर्क
बीसीसीएल के जीएम (पर्सनल) डीए यादव ने बताया कि एक ही नाम के दो आवेदक हैं. ऐसा संभव है. शिकायतकर्ता आदर्श का गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट वैलिड नहीं था, इसलिए उसे परीक्षा देने नहीं दिया गया. वहीं परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी का सर्टिफिकेट वैलिड है. जहां तक नाम, पिता का नाम व पता आदि की बात है तो साक्षात्कार के समय दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है.
दूसरे के डॉक्यूमेंट पर परीक्षा
शिकायतकर्ता ने अपने डॉक्यूमेंट पर एक दूसरे परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा देने की शिकायत की है. प्राथमिक जांच में ऐसा ही लग रहा है. शिकायतकर्ता का नाम आदर्श कुमार सिंह, पिता बासकी सिंह, पता पाथरबंगला, पोस्ट भागा है. मामले की जांच हो रही है.
रेणु गुप्ता, एएसआइ, सरायढेला थाना
तह तक जायेंगे
पकड़े गये परीक्षार्थी पर जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इसे परीक्षा दिलाने वाले दलाल की पहचान करेंगे. बीसीसीएल के संबंधित विभाग और डीजीएमएस जांच के दायरे में है. मामले की तह तक जायेंगे. जो भी पकड़ में आयेगा कार्रवाई करेंगे.
अमित कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था)