धनबाद : दो दिन की बारिश के बाद आज दिन में मौसम साफ रहा. गरमी बढ़ी. तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. धूप तीखी होने से एक बार फिर गरमी का एहसास हुआ. लेकिन शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गये.
देर शाम कहीं हलकी तो कहीं तेज बारिश हुई. इससे मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह भी बारिश हो सकती है. इसके बाद फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. अगले दो दिनों तक बारिश नहीं होने की संभावना है.