धनबाद : ग्राम स्वाभिमान अभियान के तहत शुक्रवार को 2417 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन बांटे गये. 5 मई 2018 तक 18 गांव को धुआं मुक्त बनाने का लक्ष्य है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिला नोडल अधिकारी नितेश कुमार ने दी. बताया कि शुक्रवार को देश भर में उज्ज्वला दिवस मनाया गया. धनबाद के गैस वितरकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कुल 24 एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया.
हर एलपीजी पंचायत कार्यक्रम में 500 महिलाओं को रसोई गैस के सही एवं सुरक्षित इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया. धनबाद जिले में एक लाख 52 हजार परिवारों के नाम एसइसीसी लिस्ट में दर्ज हैं. इनमें 81 हजार आवेदन प्राप्त किये जा चुके हैं. 65 हजार लाभुकों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. 1 अप्रैल से एक्सटेंडेड उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल श्रेणी में आनेवाले एसटी/एससी परिवार, अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मोस्ट बैकवर्ड क्लास, टी गार्डेन ट्राइब्स आदि परिवारों को भी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए योग्य घोषित किया गया है.