धनबाद. पीके राय मेमोरियल कॉलेज के फिजिक्स विभाग में क्लास लेने को लेकर हुआ विवाद प्रिंसिपल डॉ बीके सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद खत्म हो गया है. विभागाध्यक्ष डॉ एसकेएल दास ने दोनों शिफ्ट की रूटीन को फिर से अलग कर दिया है. विभाग के शिक्षक डॉ धनंजय कुमार ने दोनों शिफ्ट की रूटीन को एक किये जाने का विरोध कर रहे थे. कॉलेज खुलने पर स्नातकोत्तर के छात्रों की फिर से दो शिफ्टों में कक्षाएं होंगी.
हालांकि अब सेकेंड शिफ्ट के छात्रों की क्लास उसी दिन हो पायेगी, जिस दिन परीक्षा नहीं होगी. इधर, विभागाध्यक्ष डॉ. एसकेएल दास ने कहा कि प्राचार्य के आदेश के बाद रूटीन को फिर से अलग कर दिया है. अब कॉलेज खुलने के बाद फिर से दोनों शिफ्ट में कक्षाएं अलग-अलग होंगी. वहीं प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा ने कहा कि सेकेंड शिफ्ट में क्लास को लेकर अब कोई विवाद नहीं है. डॉ धननंजय को इस शिफ्ट में क्लास लेने से मुक्त रखा गया है. उनके ऊपर कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के साथ बीबीएमकेयू की भी अतिरिक्त जिम्मेवारी है. वे हमारे काबिल युवा शिक्षक हैं.