-सोये के सोये रह गये, अज्ञात ट्रक चालक पर केस
-राष्ट्रपति के कार्यक्रम में पंडाल बनाने वाले ने बुलाया था रसोइयों को
धनबाद. आइएसएम कैंपस स्थित लोअर ग्राउंड में रविवार को अहले सुबह एक ट्रक ने दो रसोइयों राजू कुमार (30 वर्ष) व नवीन तिवारी (45 वर्ष) को कुचल डाला. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. सुबह में आइएसएम के गार्ड की नजर शवों पर पड़ी तो उसने धनबाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिल्ली के ब्लैक हाउस, बेस्ट गोंडा थाना भजनपुरा निवासी ठेकेदार करण सिंह के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कैसे हुई दुर्घटना
शनिवार को आइएसएम में दीक्षांत समारोह था. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आये थे. कार्यक्रम के लिए पंडाल बनाने वाले ठेकेदार करण सिंह ने इन दोनों रसोइयों को यहां पर काम करने वाले मजदूरों का खाना बनाने के लिए लाया था. शनिवार को सभी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात में दोनों मजदूर मैदान में किनारे पर सो गये थे. अहले सुबह ठंड लगने के कारण दोनों ने पंडाल में प्रयुक्त दरी ओढ़ ली. इस दौरान डेकोरेटर का सामान ले जाने ट्रक आया. सामान लेकर लौटने के दौरान ट्रक का पहिया दोनों की गर्दन पर चढ़ गया और दोनों की मौत हो गयी. मौत होने के दो घंटा के बाद सुबह छह बजे लोगों की नजर पड़ी.