19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार के जिम्मे है झरिया पुनर्वास

कोयला मंत्रालय में सचिव सुशील कुमार ने बीसीसीएल के पूर्वी वाशरी जोन अंतर्गत बंद पाथरडीह कोल वाशरी परिसर में मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड द्वारा निर्मित नयी वाशरी का उद्घाटन शुक्रवार को किया. नयी वाशरी से स्टील प्लांटों की जरूरत पूरी करने में सहूलियत होगी. सुदामडीह : कोयला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि बीसीसीएल में […]

कोयला मंत्रालय में सचिव सुशील कुमार ने बीसीसीएल के पूर्वी वाशरी जोन अंतर्गत बंद पाथरडीह कोल वाशरी परिसर में मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड द्वारा निर्मित नयी वाशरी का उद्घाटन शुक्रवार को किया. नयी वाशरी से स्टील प्लांटों की जरूरत पूरी करने में सहूलियत होगी.

सुदामडीह : कोयला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि बीसीसीएल में कुल 14 कोल वाशरी लगाने की योजना है. पुरानी वाशरी का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. पाथरडीह सबसे बड़ी मॉडल वाशरी है. यहां कोकिंग कोल की धुलाई होगी. प्लांट के चालू होने से स्टील सेक्टर की मांग काफी हद तक पूरी की जा सकेगी. कहा कि बीसीसीएल मुनाफे में है. कर्मचारियों की जरूरतों को भी पूरा किया जायेगा. श्री कुमार शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झरिया पुनर्वास राज्य सरकार को करना है. शिफ्टिंग कब करेंगे,
यह उनको तय करना है. केंद्र पैसा देने को तैयार है. घर तो राज्य सरकार को ही बनाना है. इससे पूर्व श्री कुमार का कोल वाशरी गेट पर परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. ड्रोन से फूल बरसाये गये. उन्हाेंने वाशरी के नये प्लांट का पूजा-अर्चना के बाद बटन दबा कर उद्घाटन किया. कोयला सचिव ने मोनेट कार्यालय के समीप पूनम वाटिका में पौधरोपण किया. वाटिका में कोल इंडिया के चेयरमैन गोपाल सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी पौधा लगाया.
उद्घाटन समारोह में निदेशक तकनीकी परिचालन देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीपी आरएस महापात्रा, जीएम वाशरी डिवीजन केशव गुप्ता, लोदना जीएम कल्याणजी प्रसाद, मुख्यालय जीएम सोमेन चटर्जी, जीएम डब्ल्यूसीडी एम आलम, इआइसी पाथरडीह एसबी मिश्रा, मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी एचएल सप्रू, जीएमपी दुर्गेश पांडेय, जीएम आर कुमार, केके चारी, एसके झा, आरएन पांडे, अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
ग्रामीण रैयतों ने मांग पत्र सौंपा : परघाबाद, भाटडीह, चंद्राबाद मौजा के रैयतों ने अपनी मांगों से संबंधित पत्र कोयला सचिव को सौंपा और मांगों पर पहल करने की मांग की. पत्र देने वालों में सुभाष महतो, रामजय महतो, नागेंद्र महतो, रामनारायण किशोर, संदीप दसौंधी, धीरेंद्र दसौंधी, साधन दसौंधी आदि थे.
..तो हो सकता है अच्छा पिकनिक स्पॉट : सचिव
बरोरा. कोल सचिव सुशील कुमार ने बरोरा क्षेत्र संख्या-एक की मुराईडीह कोलियरी स्थित जैव विविधता व पर्यावरण खनन पर्यटन पार्क की आधारशिला रखी. बरोरा डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह, बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह, डीटी एनके त्रिपाठी, डी गंगोपाध्याय, के राजशेखर, कुमार अनिमेष, जीएम आरके सिंह, एजीएम चितरंजन कुमार, पीओ पीयूष किशोर, बृजमोहन कुमार सिंह, अमन सिंह, एसबी सिंह, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें