धनबाद : इंटर के छात्र का बुधवार को होटल जिल के समीप से अगवा करने व उसका अपहर्ताओं के चंगुल से भाग जाने के मामले में पुलिस जांच तेज हो गयी है. सदर अस्पताल कोर्ट मोड़ कैंपस निवासी छात्र आदित्य आनंद के पिता विकास चंद्र मंडल ने धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस प्रारंभिक जांच में मामले को संदेहास्पद मान रही है. विकास का कहना है कि उनका बेटा आदित्य आनंद इंटर की परीक्षा देकर एचई स्कूल से घर लौट रहा था.
आरोप है कि सफेद बोलेरो सवार चार-पांच लोगों ने जिल होटल के सामने रास्ता पूछने के बहाने जबरन गाड़ी में बैठा लिया. शोर मचाने पर मारपीट कर हाथ-पैंर बांध दिया. छोटा नगरी बजरंग बली मंदिर के पास बोलेरो रोक उसमें सवार लोग बगल में शराब पीने लगे तो आदित्य उतरकर भाग गया. आदित्य भागकर कांको बस्ती पहुंच गया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जिल होटल के पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. पुलिस ने छात्र से भी पूछताछ की है. एक सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को अपहरण का कोई सबूत नहीं मिला है.