धनबाद: क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ राम रतन सिंह ने शुक्रवार को करीब एक दर्जन चिकित्सकों को शो-कॉज किया है. वे डय़ूटी से गायब मिले थे. तोपचांची के दो चिकित्सकों का वेतन भी काटा जायेगा. डॉ सिंह हजारीबाग से विभागीय कार्य के सिलसिले में धनबाद आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने जीटी रोड के किनारे स्थित सीएचसी और पीएचसी और रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया.
लापरवाही बरदाश्त नहीं : क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ सिंह ने धनबाद सीएस ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि सरकार की ओर से संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं. लेकिन कुछ चिकित्सक काम नहीं करते हैं. विभाग में लापरवाह चिकित्सकों के लिए कोई जगह नहीं हैं. कार्य के दौरान जो भी चिकित्सक गायब पाये जायेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई निश्चित है.
चिकित्सक अपने कार्य स्थल पर जरूर जायें. यदि चिकित्सक नियमित अपने कार्य स्थल पर जायेंगे, तो मरीज भी नियमित केंद्र आयेंगे. कई मरीज तो इसलिए अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी नहीं जाते क्योंकि वहां चिकित्सक ही गायब होते हैं. स्वास्थ्य सेवा हर आम आदमी तक पहुंचे यह प्रमुख उद्देश्य है.