दफ्तर में प्रवेश के लिए अब एक ही गेट
Advertisement
डीआरएम कार्यालय का साउथ साइड गेट बंद
दफ्तर में प्रवेश के लिए अब एक ही गेट धनबाद : धनबाद रेल मंडल मुख्यालय का साउथ साइड गेट सोमवार को बंद कर दिया गया. अब दफ्तर में प्रवेश के लिए केवल नॉर्थ साइड का गेट ही खुला रेहगा. पहले दोनों गेट से आना-जाना होता था. डीआरएम बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए दो मुख्य […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल मुख्यालय का साउथ साइड गेट सोमवार को बंद कर दिया गया. अब दफ्तर में प्रवेश के लिए केवल नॉर्थ साइड का गेट ही खुला रेहगा. पहले दोनों गेट से आना-जाना होता था. डीआरएम बिल्डिंग में प्रवेश करने के लिए दो मुख्य गेट थे. नॉर्थ साइड में मुख्य गेट था. दूसरा व पुराना मुख्य गेट साउथ साइड में था. साउथ साइड गेट की तरफ से कार्मिक विभाग, सीनियर कमांडेंट कार्यालय, वाणिज्य विभाग, कोल विभाग का कार्यालय था और इन विभाग में आने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी साउथ साइड गेट का प्रयोग करते थे. लेकिन अब सभी को उत्तर दिशा वाले गेट से ही आना-जाना पड़ेगा.
सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम : डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने बताया कि उस गेट को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है. उत्तर दिशा में आरपीएफ बल की तैनाती रहती है. जो भी बाहरी लोग अंदर आते हैं उन्हें रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होता है. सामने में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement