धनबाद: जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसइ दसवीं के रिजल्ट में बेहतरीन सफलता पायी है.
मात्र पांच वर्ष पहले स्थापित इस स्कूल ने यहां के अन्य स्कूलों की तुलना में प्रशंसनीय उपलब्धि अजिर्त की है. विद्यालय में कुल 61 परीक्षार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें प्रत्येक छठे बच्चे ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
स्कूल की इस बेहतरीन उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन गणोश प्रसाद सिंह सहित निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने सफल तमाम छात्रों को जहां बधाई दी है, वहीं स्कूल के शिक्षकों की भी प्रशंसा की है, जिनके अथक प्रयास से बच्चों ने जिले में सफलता का परचम लहराया.