तिसरा/लोदना: कोयला खनन क्षेत्रों में पर्यावरण में सुधार लाने को लेकर बीसीसीएल के आग्रह पर शुक्रवार को केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्रलय के वाइस चेयरमैन सीआर बाबू व एनजीओ ब्रह्मकुमारी की नमिता कुमारी ने लोदना क्षेत्र के साउथ तिसरा स्थित गोकुल पार्क, बस्ताकोला के राजापुर, सुदामडीह थाना स्थित ओबी डंप, भौंरा थ्री पिट ओबी डंप का निरीक्षण किया. इस दौरान वाइस चेयरमैन श्री बाबू ने कहा कि गोकुल पार्क बहुत सुंदर बन रहा है.
3.2 हेक्टेयर जमीन पार्क के लिए कम है. इसका विस्तार छह हेक्टेयर भू-भाग पर होना चाहिए, ताकि धनबाद जिला के लिए यह पार्क यूनिक बन सके. वन व पर्यावरण विभाग बीसीसीएल के अधिकारी डॉ राजू (इवीआर) ने कहा कि 20-30 वर्षो के अंदर कोयलांचल के पर्यावरण में काफी परिवर्तन हुआ है. बकौल नमिता गोकुल पार्क में पौधरोपण अभियान की शुरुआत पर्यावरण दिवस पांच जून से होगी. यहां कुल आठ एकड़ जमीन है.
पूरे बीसीसीएल के 12 क्षेत्रों में 70 हेक्टेयर जमीन पर पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर कोयला भवन के अधिकारी एसके गुप्ता, जीएम (माइनिंग) लोदना बीएन सिंह, पीओ बीके पांडेय, प्रबंधक केके सिंह, एके सिंह, एके सिन्हा, जेपी सिंह आदि थे.