धनबाद : कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह हत्याकांड की सुनवाई सोमवार को सीबीआइ जज एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में आरोपी सरायढेला थाना के पूर्व थानेदार एमपी खरवार, अरशद, अयूब व हीरा खान हाजिर थे. अदालत में सीबीआइ ने अभियोजन की ओर से केंद्रीय अस्पताल धनबाद के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत डॉ नित्यानंद सिंह व रिंकू सिंह की गवाही करायी.
डॉ सिंह ने अदालत को बताया कि उन्होंने दस्तावेज को सीबीआइ को सुपुर्द किया. जबकि रिंकू नेे अदालत को बताया कि मेरे सामने मिट्टी व खोखा पुलिस ने जब्त किये थे. जब्ती सूची पर मेरा हस्ताक्षर है. जिसे मैं पहचानता हूं. अभियोजन से दीपनारायण ने मुख्य परीक्षण कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता सहदेव महतो व पीके घोषाल ने किया.