इंजीनियरिंग सेल ने की समीक्षा बैठक, 20 फरवरी को निकलेगा टेंडर
Advertisement
200 करोड़ से बनेगी इंटीग्रेटेड सड़कें
इंजीनियरिंग सेल ने की समीक्षा बैठक, 20 फरवरी को निकलेगा टेंडर धनबाद : 200 करोड़ की लागत से वार्डों में इंटीग्रेटेड सड़कें बनेंगी. व्यवस्थित ढंग से सड़क व नाली होगी. यही नहीं जगह-जगह पर बैठने के लिए बेंच भी होगी. डीपीआर फाइनल हो चुकी है. 20 फरवरी से क्रमबद्ध वार्डों का टेंडर निकाला जायेगा. बुधवार […]
धनबाद : 200 करोड़ की लागत से वार्डों में इंटीग्रेटेड सड़कें बनेंगी. व्यवस्थित ढंग से सड़क व नाली होगी. यही नहीं जगह-जगह पर बैठने के लिए बेंच भी होगी. डीपीआर फाइनल हो चुकी है. 20 फरवरी से क्रमबद्ध वार्डों का टेंडर निकाला जायेगा. बुधवार को नगर निगम में हुई इंजीनियरिंग सेल की समीक्षा बैठक में इंटीग्रेटेड सड़कों के अलावा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.
मुख्य अभियंता एसके सिन्हा ने कहा कि अब हर वार्ड में प्लानिंग से नाला व सड़क बनायी जायेगी. कुछ वार्ड की डीपीआर फाइनल हो चुकी है. 14 वें वित्त आयोग से आये 55 करोड़ के फंड से बननेवाले विवाह मंडप, सड़क, पार्क व तालाब के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. अभियंताओं को कई दिशा-निर्देश दिये गये. समीक्षा बैठक में कार्यपालक अभियंता राजेश आइन, कनीय अभियंता महेश भगत, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, शुभम, दीपक पंडित, जियाउल हक, विनोद आदि थे.
पांच श्मशान घाट व छह कब्रिस्तान की डीपीआर फाइनल : पांच श्मशान व छह कब्रिस्तान पर 25 करोड़ 54 लाख खर्च होंगे. डीपीआर फाइनल हो चुकी है. जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा. लिलोरी स्थान श्मशान घाट पर 5.19 करोड़, मटकुरिया श्मशान घाट पर 1.32 करोड़, मोहलबनी श्मशान घाट पर 6.08 करोड़, तेलीपाड़ा श्मशान घाट पर 1.25 करोड़ व गौशाला श्मशान घाट पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि रांगाटांड़ कब्रिस्तान पर 7 करोड़, भद्रीचक कब्रिस्तान पर डेढ़ करोड़, लोयाबाद कब्रिस्तान पर 50 लाख, जेलगोरा कब्रिस्तान पर 50 लाख, डोमगढ़ कब्रिस्तान पर 50 लाख व वासेपुर बाइ पास रोड के पास कब्रिस्तान पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इन योजनाओं पर भी होगा काम
राजा तालाब झरिया में सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट : 7.5 करोड़
100 मॉड्यूलर यूरिनल : 2.40 करोड़
राजा तालाब कतरास का सौंदर्यीकरण : 1.50 करोड़
200 सीट का सामुदायिक शौचालय : 4.50 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement