धनबाद/बरवाअड्डा: जिला प्रशासन के आदेश पर जय नगर, बरवाअड्डा निवासी मानिक रविदास की लाश तीन दिन बाद सोमवार को सुगी जोरिया श्मशान घाट से कब्र खोद कर निकाली गयी. इस मौके पर बतौर दंडाधिकारी संजय शांडिल्य उपस्थित थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम कर इस बात का पता लगाया जायेगा कि मृतक की किडनी है या निकाल ली गयी है. मृतक के परिजनों ने आशंका जतायी है कि इलाज के दौरान उसकी किडनी निकाल ली गयी है.
खाली हाथ पहुंची थी पुलिस : मानिक के शव को निकालने धनबाद पुलिस बिना किसी तैयारी के श्मशान घाट पहुंची थी. लगभग 11 बजे दंडाधिकारी के साथ सदर पुलिस बरवाअड्डा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस को लेकर जयनगर स्थित मानिक के घर गयी. वहां परिजनों को शव निकालने की सूचना दी गयी. इसके बाद सभी श्मशान घाट पहुंचे. लेकिन शव को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण तीन घंटा विलंब हुआ़ इसके बाद पंचायत के मुखिया साधु हाजरा ने शव निकालने के लिए औजार मुहैया करवाया़ तक जाकर देर शाम शव को निकाला गया.