तोपचांचीः प्रखंड की रामाकुंडा पंचायत के ऊपर टोला में रविवार की संध्या पांच बजे ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. मृतका भी इसी परिवार की सदस्य थी. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि परशुराम महतो ने बताया कि आज शाम आंधी-तूफान के साथ हो रही तेज बारिश के दौरान घनश्याम कुम्हार के घर में कई लोग बैठे हुए थे.
अचानक घर पर ठनका गिर पड़ा. हादसे में घनश्याम कुम्हार (60), उनकी पत्नी फुकिया देवी (53), भतीजा रीतलाल कुम्हार (27), पतोहू आशा देवी (23) और ग्रामीण नकुल महतो (35), उमेश कुम्हार (25) तथा जयराम महतो (33) घायल हो गय़े ग्रामीणों ने सभी घायलों को तुरंत कतरास के नर्सिग होम में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने फुकिया देवी को मृत घोषित कर दिया. इसी परिवार के रीतलाल कुम्हार गंभीर रूप से घायल हैं.
रेलवे स्टेशन के पास बनेगा रबर रोड
एनएच 32 का काम शुरू होने से लोगों को राहत त्न फिलहाल कपुरिया तक होगा नवीकरण
धनबादः धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर से गुजरी एनएच 32 की सड़क एक बार फिर से रबर की बनायी जायेगी. इसके लिए प्रपोजल मुख्यालय को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद संवेदक को यहां रबर की सड़क बनाने होंगे. एनएच का काम देख रहे पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एमएम झा ने बताया कि मुख्यालय से स्वीकृति मिलते ही टेंडर में बदलाव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के पास सामान्य रुप से सड़क का नवीकरण किया जायेगा. पुल मरम्मत या इस तरह का कोई काम टेंडर में नहीं है. फिलहाल सड़क कपुरिया तक बनायी जायेगी.