Advertisement
शर्मनाक : झरिया में अधेड़ ने बच्ची से किया दुष्कर्म
कांग्रेस नेत्री के समझाने पर मां-बाप ने की शिकायत घर में भाई के साथ थी चार वर्षीया बच्ची पीड़िता की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती प्लास्टिक चुनने वाले मां-बाप घर में नहीं थे मौजूद झरिया. झरिया थाना क्षेत्र की बनियाहीर कोढ़िया पट्टी में चार वर्षीया एक बच्ची से एक अधेड़ ने दुष्कर्म किया.घटना शुक्रवार को […]
कांग्रेस नेत्री के समझाने पर मां-बाप ने की शिकायत
घर में भाई के साथ थी चार वर्षीया बच्ची
पीड़िता की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती
प्लास्टिक चुनने वाले मां-बाप घर में नहीं थे मौजूद
झरिया. झरिया थाना क्षेत्र की बनियाहीर कोढ़िया पट्टी में चार वर्षीया एक बच्ची से एक अधेड़ ने दुष्कर्म किया.घटना शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग 10 बजे की है. रविवार को परिजन ने झरिया थाना में लिखित शिकायत की, इसमें पड़ोस के राजन रजवार (50) पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत मिलने के तुरंत बाद झरिया थानेदार उपेंद्रनाथ राय ने कार्रवाई कर आरोपी को राजन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
बच्ची की हालत खराब है. उसको इलाज के लिए झरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से रविवार की रात नौ बजे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बच्ची की मां ने शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की सुबह सात बजे वह अपने पति के साथ प्लास्टिक चुनने घर से निकली थी. घर में केवल बेटी व उसका भाई (7) थे. मौका पाकर राजन रजवार घर में घुसा और बच्ची को बहला-फुसला कर पीछे ले गया. वहां बच्ची से दुष्कर्म किया. जब वे लोग प्लास्टिक चुन कर घर लौटे तो बच्ची दर्द से कराह रही थी. पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बच्ची के बताने पर जब उसकी मां राजन रजवार से पूछताछ करने गयी तो उसने धमकी देते हुए कहा कि तुम लोगों को काम पर जाना है कि नहीं. पुलिस में शिकायत की तो उसके बच्चों को जान से मार देगा. इस पर मां-बाप डर गये. उन्होंने थाना में शिकायत नहीं करने का मन बना लिया.
इसी बीच किसी प्रकार घटना की जानकारी कांग्रेस नेत्री शहजादी खातून को हो गयी. वह पीड़िता के मां-बाप से मिलीं और उन्हें समझाने का प्रयास किया. दोनों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा भी दिया. तब जाकर परिजन रविवार को थाना पहुंचे. शहजादी खातून ने कहा कि पीड़िता को न्याय व आरोपी को कठोर सजा मिले, इसके लिए वह प्रयास करेंगी, ताकि दूसरा कोई ऐसा साहस नहीं कर सके.
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच चल रही है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उपेंद्रनाथ राय, थानेदार, झरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement