काम पर आये सफाई कर्मियों को बांटे काम
Advertisement
सफाई देखने सुबह-सुबह निकले नगर आयुक्त
काम पर आये सफाई कर्मियों को बांटे काम धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. नगर आयुक्त सुबह व रात में शहर का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. बुधवार को सुबह छह बजे नगर आयुक्त राजीव रंजन शहर की सफाई देखने निकले. गोल्फ ग्राउंड, सिटी सेंटर, बेकारबांध, रणधीर वर्मा चौक […]
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम रेस हो गया है. नगर आयुक्त सुबह व रात में शहर का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. बुधवार को सुबह छह बजे नगर आयुक्त राजीव रंजन शहर की सफाई देखने निकले. गोल्फ ग्राउंड, सिटी सेंटर, बेकारबांध, रणधीर वर्मा चौक की सफाई व्यवस्था देखी. बेकारबांध में गंदगी देखकर नाराजगी जतायी और सुपरवाइजर को यथाशीघ्र सफाई कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सुबह काम करने पहुंचे सफाई कर्मचारियों को काम पर लगाया और सफाई कैसे करना है, इसकी जानकारी भी दी. नगर आयुक्त राजीव रंजन के साथ मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, सिटी मैनेजर संतोष कुमार भी थे.
पुराना बाजार चौपाटी में निगम के नाम पर रंगदारी : निरीक्षण के दौरान पुराना बाजार चौपाटी में निगम के नाम पर रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया. दुकानदारों की शिकायत पर नगर आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है. नगर आयुक्त श्री रंजन ने कहा कि जब यहां की पार्किंग की बंदोबस्ती नहीं हुई है फिर किस आधार पर ठेलेवालों से निगम के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है. मामले की जांच करायी जायेगी और जो लोग निगम के नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
नो डस्टबीन होगा एलसी रोड : नगर आयुक्त ने शहर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि एलसी रोड की सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है. एलसी रोड को नो डस्टबीन जोन बनाया जायेगा. एलसी रोड के कॉमर्सियल एरिया में लिटल बीम (ग्रीन व ब्लू) रखा जायेगा. यही नहीं सड़क के दोनों किनारे को फेबर ब्लॉक के अलावा ग्रीन पेच किया जायेगा.
झाड़ूू लगाने वाले को ड्रेस व आइ कार्ड मिलेगा : नगर आयुक्त ने कहा कि झाड़ू लगानेवाले कर्मचारियों को ड्रेस व आइ कार्ड जल्द निर्गत किया जायेगा.
सफाई के लिए स्पेशल ड्राइव चलेगा : कहा कि शहर में कुछ जगहों पर गंदगी देखने को मिल रही है. गुरुवार से स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. क्यूआरटी की टीम को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
गंदगी करनेवाले पर लगाया जुर्माना
नगर आयुक्त राजीव रंजन शाम सात बजे पुराना बाजार पहुंचे. सड़क पर पेशाब करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा. चेतावनी के साथ सौ-सौ रुपया जुर्माना लेकर छोड़ा गया. पुराना बाजार में कुछ दुकानों में पॉलिथीन का उपयोग करते हुए नगर आयुक्त ने पकड़ा. दुकानदार को चेतावनी देते हुए जुर्माना लगाया. नगर अायुक्त श्री रंजन ने कहा कि शहर को साफ-सुधरा रखना सबकी जिम्मेवारी है. मौके पर जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व पुराना बाजार चेंबर मो सोहराब ने नगर आयुक्त से यहां मूत्रालय बनाने की मांग की. नगर आयुक्त ने मांग पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement