12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस लूटकांड में पकड़ाये चार अपराधी

पश्चिम बंगाल के मालदा में दिया था घटना को अंजाम पुटकी : धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुटकी पुलिस आैर पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर अंतरप्रांतीय बस लुटेरा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलबिनुस बाड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के […]

पश्चिम बंगाल के मालदा में दिया था घटना को अंजाम
पुटकी : धनबाद एसएसपी के निर्देश पर पुटकी पुलिस आैर पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को संयुक्त रूप से छापामारी कर अंतरप्रांतीय बस लुटेरा गिरोह के चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुटकी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अलबिनुस बाड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलियाचक थाना क्षेत्र में इसी वर्ष दो बस लूट की घटना को अंतरप्रांतीय अपराधियों ने अंजाम दिया था. बंगाल पुलिस को इस घटना के तार झारखंड-बिहार से जुड़े मिले थे. इसके बाद पश्चिम बंगाल की टीम विगत तीन दिनों से धनबाद में जमी हुई थी.
पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधी श्याम पासवान को पुटकी थाना क्षेत्र के कोकप्लांट में उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला का रहने वाला है. श्याम की निशानदेही पर पुलिस ने जुल्ला शेख उर्फ मामा, इस्माइल उर्फ शाहरुख शेख ( दोनों कलियाचक, मालदा पश्चिम बंगाल), शहंशाह अंसारी (भूली, धनबाद ) को गिरफ्तार किया. चारों अपराधियों को पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ ले गयी.
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में श्याम पासवान पूर्व में निरसा थाना क्षेत्र में हुए बस लूट कांड में सजा काट चुका है. साथ ही उसके खिलाफ 2014 में झरिया थाना में आर्म्स एक्ट व 2017 में धनबाद थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. छापामारी दल में बंगाल पुलिस के छह सदस्यीय टीम के अलावा पुटकी थाना के जेएसआइ कार्तिक भगत, एएसआइ कन्हैया लाल मंडल शामिल थे.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
पुटकी. पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद स्थित जनता पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों में घनु मित्तल (22) केंदुआ एवं राजेश यादव( 23)गोपालीचक के रहने वाले बताये जाते हैं.
घनु मित्तल की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. राजेश गोपालीचक कोलियरी का बीसीसीएल कर्मी बताया जाता है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुटकी पुलिस ने इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. केंदुआ से करकेंद आ रहे बाइक सवार युवकों को पीछे से 609 मालवाहक वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. मालवाहक ने बाइक समेत घनु मित्तल को रगड़ते हुए करीब एक सौ मीटर तक ले गयी. घटना के बाद मालवाहक के चालक एवं खलासी गाड़ी छोड़ भाग गये. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें