20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे सांसद-विधायक! एम्स दिला पाये न एयरपोर्ट, ऊपर से रोज सड़क जाम

धनबाद : जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बिरसा मुंडा पार्क में हुई. सांसद व विधायक के खिलाफ व्यवसायियों ने जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने कहा कि धनबाद में एम्स शुरू होना था लेकिन देवघर चला गया. एयरपोर्ट का भी यही हाल है. रोड जाम रोज का मसला बन गया है. लेकिन हमारे […]

धनबाद : जिला चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को बिरसा मुंडा पार्क में हुई. सांसद व विधायक के खिलाफ व्यवसायियों ने जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने कहा कि धनबाद में एम्स शुरू होना था लेकिन देवघर चला गया. एयरपोर्ट का भी यही हाल है.
रोड जाम रोज का मसला बन गया है. लेकिन हमारे सांसद-विधायक कुछ कर नहीं पा रहे. वे केवल अपना कार्यकाल बिता रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की. संचालन महासचिव चेतन गोयनका ने किया. बैठक में चेंबर के संरक्षक सुरेंद्र ठक्कर, मणिशंकर केसरी, उदय प्रताप सिंह, दीपक कुमार दीपू, राज सिन्हा, मधुरेंद्र कुमार, मो सोहराब, अजय नारायण लाल, श्याम गुप्ता, विकास झाझरिया, संजय गोयल सहित सभी चेंबर के पदाधिकारी मौजूद थे.
धनबाद का माहौल सुधारे सरकार : राजेश
जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल धनबाद आये थे. उन्होंने कहा कि धनबाद में उद्योग के लिए माहौल नहीं है. चेंबर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता है कि धनबाद के माहौल को सुधारने में सक्रिय भूमिका निभाये.
धनबाद के साथ सौतेला व्यवहार : चेतन
महासचिव चेतन गोयनका ने कहा कि धनबाद के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है. बोकारो में आयोजित मोमेंट्म झारखंड में धनबाद का जिक्र तक नहीं किया गया. न ही एयरपोर्ट शुरू करने की बात कही गयी. जबकि पलामू, देवघर में एयरपोर्ट देने की बात कही गयी.
धनबाद की उपेक्षा कर रही सरकार : प्रभात
बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार की प्राथमिकता धनबाद नहीं है, इसलिए धनबाद की उपेक्षा हो रही है, जिसका नतीजा न तो यहां एयरपोर्ट मिल रहा है. ट्रेने पहले ही छीन ली गयी है. जाम से मुक्ति के लिए कोई उपाय नहीं किये जा रहे है.
किसी काम के नहीं सांसद-विधायक : दिनेश
कतरास रोड चेंबर अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल ने कहा कि क्षेत्र के सांसद व विधायक किसी काम के नहीं हैं. गया पुल पर राेज-राेज जाम की समस्या से धनबाद की जनता वर्षों से जूझ रही है. न तो सांसद पहल कर रहे हैं और न ही विधायक. बैंक मोड़ से स्टेशन आने के लिए दस बार सोंचना पड़ता है.
बैठक में लिया गया निर्णय
गया पुल चौड़ीकरण को लेकर श्रमिक चौक पर दिया जायेगा धरना
एयरपोर्ट को लेकर जिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा
बिजली की लचर व्यवस्था पर बिजली बोर्ड के चेयरमैन से और विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
सप्ताह में किसी एक चेंबर में जिला चेंबर के पदाधिकारी बैठक कर उन्हें जागरूक करेंगे.
जिला चेंबर जारी करेगा एक साल के कार्यक्रम का कलेंडर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें