17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 की शाम धनबाद क्लब में मस्ती व फन

टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका व इब्राहिम की जोड़ी मचायेगी धूम इंडियन आइडल सौरवी का होगा जलवा धनबाद : नववर्ष की पूर्व संध्या पर धनबाद क्लब में बॉलीवुड की महफिल सजेगी. लेजर शो व कोल्ड फायर आकर्षण का केंद्र होगा. नियॉन व बॉलीवुड थीम पर आयोजित कार्यक्रम में टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका […]

टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका व इब्राहिम की जोड़ी मचायेगी धूम
इंडियन आइडल सौरवी का होगा जलवा
धनबाद : नववर्ष की पूर्व संध्या पर धनबाद क्लब में बॉलीवुड की महफिल सजेगी. लेजर शो व कोल्ड फायर आकर्षण का केंद्र होगा. नियॉन व बॉलीवुड थीम पर आयोजित कार्यक्रम में टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका व इब्राहिम की जोड़ी धूम मचायेगी. इंडियन आइडल सौरवी व दुबई के अमित संघवी का डीजे कार्यक्रम को चार चांद लगायेंगे.
एफएम रेडियो की वीनर प्रवीण व मशहूर डिजाइनर रूना धमाल मचायेंगे. 31 दिसंबर को शाम साढ़े सात बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. यह जानकारी क्लब के सचिव दीपक कनोड़िया ने बुधवार को क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि नववर्ष की तैयारी को लेकर क्लब की पूरी टीम काम कर रही है. नियॉन थीम अपने आप में अनूठा होगा. धनबाद में पहली बार नियॉन थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय उपाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल कक्कर, निदेशक सुशांत कुमार, विक्रम सिंह व नरेंद्र शर्मा उपस्थित थे.
विदेशों में परफॉर्म कर चुकी हैं इंडियन आइडल सौरवी : सचिव श्री कनोड़िया ने बताया कि सौरवी न सिर्फ इंडिया में बल्कि हांक कांग, नाइजीरिया, डरबन, न्यूयार्क, लंदन, कुवैत, बांग्लादेश व नेपाल में परफॉर्म कर चुकी हैं. धनबाद में पहली बार आ रही हैं. ग्रिनिज बुक में भी सौरवी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.
नच बलिये की फाइनलिस्ट हैं दीपिका व सोहेब : दीपिका कक्कर व सोहेब इब्राहिम नच बलिये व कई टीवी सीरियल में अपनी पहचान बना चुके हैं. दीपिका ने टीवी सीरियल ससुराल सेमर का, झलक दिखला जा, अगले जन्म में मोहे बिटिया किजियो, बालिका वधू आदि सीरियल में मुख्य किरदार निभायी है. कलर टीवी में इंटरटेंनमेंट की रात सीरियल में दीपिका मुख्य किरदार की भूमिका में हैं. सोहेब इब्राइम भी कई टीवी सीरियल में परफॉर्म कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें