Advertisement
स्कूली बच्चों ने बनायी मानव शृंखला
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के आलोक में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने मानव शृंखला बनायी और स्वच्छता की शपथ ली. बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय में हुए कार्यक्रम में बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुईं. यहां नगर निगम के आयुक्त राजीव रंजन भी थे. उन्होंने स्वच्छता को लेकर बच्चों से […]
धनबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के आलोक में शुक्रवार को विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने मानव शृंखला बनायी और स्वच्छता की शपथ ली. बीएसएस बालबाड़ी मध्य विद्यालय में हुए कार्यक्रम में बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुईं. यहां नगर निगम के आयुक्त राजीव रंजन भी थे. उन्होंने स्वच्छता को लेकर बच्चों से कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब दो-तीन बच्चे नहीं दे सके. श्री रंजन ने छात्राओं से पूछा कि उन्हाेंने निबंध प्रतियोगिता में भाग क्यों नहीं लिया, जिस पर वे चुप हो गयीं. कुछ बच्चों से पूछा कि घर पर कूड़ादान है या नहीं, कूड़ादान है तो गीला व सूखा कचरा रखने की व्यवस्था किस तरह की है.
नगर आयुक्त लेंगे बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा : बीएसएस बालिका उच्चविद्यालय में शिक्षक व्यवस्था पर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने बताया कि शिक्षकों की बहुत कमी है.
इस पर आयुक्त श्री रंजन ने कहा कि वे स्कूल में दसवीं की कक्षा लेंगे. जनवरी महीने से कक्षा की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया सहित कई लोग मौजूद थे.
नीतीश बने स्वच्छता किंग, आरती क्वीन : मध्य विद्यालय धैया में स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत वर्ग 1 से 8 तक के लगभग 400 बच्चों ने प्रार्थना सभा में स्वच्छता की शपथ ली. शपथ ली कि हम भी स्वच्छ रहेंगें और 100 लोगों को स्वच्छ रहने के लिए आग्रह भी करेंगें. इस अवसर पर स्वच्छता किंग नीतीश कुमार और स्वच्छता क्वीन आरती कुमारी को क्राउन पहनाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा ने सम्मानित किया.
मानव शृंखला से बनाया स्वच्छ भारत का लोगो : मध्य विद्यालय भिश्तीपाड़ा में प्रार्थना सभा में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली. बच्चों ने स्वच्छ भारत का लोगो मानव शृंखला बना कर बनाया. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान मीना शर्मा, संजय कुमार, उषा देवी, रूपेश कुमार, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement