आधिकारिक सूत्रों की मानें तो 19 दिसंबर को ही बीसीसीएल प्रबंधन ने रॉयल्टी मद में करीब तीन करोड़ रुपये जमा करा दिये हैं, जिसके बाद खनन विभाग ने रेलवे रैक उपलब्ध कराने पर से प्रतिबंध हटा लेने की बात कही थी. लेकिन बुधवार की देर शाम तक रैक आपूर्ति पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया गया था. इस बाबत बीसीसीएल के अधिकारी जिला खनन पदाधिकारी से वार्ता करने की कोशिश में हैं. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो गुरुवार से वाश्ड कोल का उत्पादन-डिस्पैच शुरू किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मुनीडीह वाशरी में उत्पादन आज से!
धनबाद: बीसीसीएल की मुनीडीह वाशरी से वाश्ड कोल का उत्पादन-डिस्पैच गुरुवार से शुरू हो जायेगा. खनन विभाग की बकाया रॉयल्टी के मद में भुगतान के बाद यह संभव हो सका है. हालांकि अभी रॉ-कोल के साथ-साथ वाश्ड कोल पर भी रॉयल्टी लगेगी या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. आधिकारिक सूत्रों की […]
धनबाद: बीसीसीएल की मुनीडीह वाशरी से वाश्ड कोल का उत्पादन-डिस्पैच गुरुवार से शुरू हो जायेगा. खनन विभाग की बकाया रॉयल्टी के मद में भुगतान के बाद यह संभव हो सका है. हालांकि अभी रॉ-कोल के साथ-साथ वाश्ड कोल पर भी रॉयल्टी लगेगी या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
18 नवंबर से बंद है उत्पादन-डिस्पैच
खनन विभाग ने मुनीडीह पर राज्य सरकार की 92 करोड़ रुपये की रॉयल्टी बकाया होने का हवाला देते हुए रेलवे प्रबंधन को पत्र लिख वाशरी को रैक उपलब्ध नहीं कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद रेलवे प्रबंधन ने 18 नवंबर से ही मुनीडीह वाशरी को रैक की आपूर्ति बंद कर दी थी. इसके बाद से उत्पादन-डिस्पैच ठप पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement