केंदुआः केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह निवासी धनबाद जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान से मोबाइल से तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रकम 36 घंटे के अंदर पहुंचाने की बात कही गयी है, अन्यथा 72 घंटे के भीतर परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गयी है.
श्री पासवान ने एसपी, डीएसपी व केंदुआडीह थानेदार को दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार की दोपहर मोबाइल नंबर 9570046721 से उनके मोबाइल पर 6 मैसेज भेज व कॉल कर रंगदारी मांगी गयी. श्री पासवान असंगठित मजदूर नेता भी हैं.
आउटसोर्सिग कंपनी कर्मी से रंगदारी मांगने का आरोप
केंदुआ. डेको आउटसोर्सिग कंपनी कर्मी जयशंकर शर्मा ने गोधर निवासी राजेश चौहान पर मोबाइल फोन से 30 हजार रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. केंदुआडीह थाना में दिये आवेदन में श्री शर्मा ने कहा है कि चौहान ने रंगदारी नहीं पर गोली मारने की धमकी दी है. केंदुआडीह पुलिस ने चौहान पर धारा 147, 323 व 387 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.