धनबाद : एमपीएल व टाटा व में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से एक लाख रुपये ठगी की गयी. युवकों को टाल-मटोल कराया जा रहा था. पीड़ित युवकों की शिकायत पर बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार में छापामारी कर एसजेएमबी नामक कंसलटेंसी के संचालक मनोज कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है.
ठगी के शिकार युवकों में देवघर केकिशुन कुमार राय (सरवा थाना, गांव खरकना), अरुण कुमार दास (देवीपुर थाना, घसको गांव) व बिहार के कटिहार जिले मुकेश कुमार सिंह (कोढ़ा थाना के बासगढा गांव) शामिल है. मुकेश ने बीटेक किया है. उसका 12 हजार रुपये आज ही मनोज ने वापस किया है.
क्या है मामला : उक्त तीनों युवकों को किसी दोस्त ने कहा कि धनबाद की एक एजेंसी नौकरी लगा रही है. संपर्क करने पर काम हो जायेगा. फोन नंबर दिया, तीनों युवक ने फोन किया को धनबाद नया बाजार बुलाया गया. किशुन से 56,500 रुपये, अरुण से 22,500 रुपये व मुकेश से 12,000 हजार रुपये लिये.
रुपये ले लिये, लेकिन ज्वाइनिंग के नाम पर टाल-मटोल रवैया अपनाया जाने लगा. बार-बार देवघर व कटिहार से धनबाद आकर तगादा करते रहे. तीनों युवक शनिवार को धनबाद आये व नया बाजार स्थित एसजेएमबी नामक एजेंसी के ऑफिस में हंगामा करने लगे. वे पैसे लौटने की मांग कर रहे थे.
संचालक युवकों को धमकी देकर टालने की कोशिश कर रहे थे. शोरगुल सुनकर एजेंसी ऑफिस में भीड़ जुटने लगी. टाइगर पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे. ठगी के शिकार युवकों ने बैंक मोड़ थाना में शिकायत की. संचालक मनोज ने मुकेश नामक युवक से लिये गये 12 हजार रुपये तत्काल लौटा दिये.
अन्य युवकों को भी रकम लौटाने का आश्वासन दिया. पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने संचालक मनोज को हिरासत में ले लिया है. बैंक मोड़ थाना में ठगी के शिकार युवक केस दर्ज करने की बजाय पुलिस से आग्रह कर रहे थे कि रकम लौटवा दी जाय.