11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तप रहा सूरज, जल रही धरती

धनबाद: बैशाख में सूरज तप रहा है. भीषण गरमी पड़ रही है. धरती आग उगल रही है. पारा 43-44 डिग्री पर पहुंच गया है. घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. शनिवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री था. रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान है. 30 अप्रैल को […]

धनबाद: बैशाख में सूरज तप रहा है. भीषण गरमी पड़ रही है. धरती आग उगल रही है. पारा 43-44 डिग्री पर पहुंच गया है. घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. शनिवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 43 डिग्री था. रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान है. 30 अप्रैल को पारा 45 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे एक सप्ताह तक यहां भीषण गरमी पड़ेगी. दिन चढ़ने के साथ ही धूप इतनी तीखी हो जा रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. शरीर जलने लग रहा है.

दोपहर होने से पहले ही लू चलने लग रही है. थोड़ी देर भी धूप में रहना संभव नहीं हो रहा है. लोग पूरे शरीर को ढक कर निकल रहे हैं. सड़क पर सन्नाटा छा जा रहा है. केवल नकाबपोश ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. गरमी से फिलहाल राहत की संभावना नजर नहीं आ रही. तीन मई को हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन, पारा बहुत ज्यादा नहीं गिरेगा.

तरल पदार्थ की बिक्री बढ़ी
गरमी में तरल पदार्थ की बिक्री बढ़ गयी है. खासकर सत्तू, बेल का शर्बत,लस्सी, नारियल पानी (डाब) की मांग बढ़ी हुई है. महंगाई के दौर में बेल शरबत, सत्तू ही गरीबों का सहारा बन रहा है.

डॉक्टर की सलाह
धूप में निकलने से पहले खूब पानी पीयें. ओआरएस का घोल भी दिन में दो-तीन बार लेना हित कर रहेगा. पूरे शरीर को ढक कर ही निकले. धूप के सीधे संपर्क में रहने से जितना हो सके, बचें. आंखों को बचाने के लिए चश्मा पहनें. लू लगने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें