38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीएड विभाग में इंडक्शन प्रोग्राम: शिक्षा समाज को प्रदीप्त करने का साधन

धनबाद / बलियापुर; शिक्षा समाज को प्रदीप्त करने का साधन है. शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति की जननी है. 21वीं शताब्दी में शिक्षकों को तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. शिक्षक की कक्षाओं में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया चलती है, देश का भविष्य तय होता है. ये बातें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति […]

धनबाद / बलियापुर; शिक्षा समाज को प्रदीप्त करने का साधन है. शिक्षा संस्कार एवं संस्कृति की जननी है. 21वीं शताब्दी में शिक्षकों को तैयार करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. शिक्षक की कक्षाओं में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया चलती है, देश का भविष्य तय होता है. ये बातें बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह ने कही.

वह आरएसपी कॉलेज झरिया (बेलगड़िया में अवस्थित) में मंगलवार को बीएड विभाग (सत्र 2017-19) के इंडक्शन प्रोग्राम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति डॉ सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया आैर प्राचार्य डॉ.जेएम लुगून ने दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ. सिंह ने शिक्षा के इतिहास को याद दिलाते हुए कहा कि भारत विश्व में अग्रणी रहा है. दूसरे देशों को रास्ता दिखाने का काम किया है. समारोह में प्राचार्य डॉ. लुगून ने कहा कि बीएड कोर्स के माध्यम से हम देश के लिए भावी शिक्षक तैयार करते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां : प्रशिक्षु छात्र-छात्राआें ने आदिवासी लोक नृत्य, सोलो डांस, सोलो सौंग एवं कविता की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में बीएड प्रशिक्षु नीलम, रूबी, चांदनी, पूजा, सीमा, अंजलि, मिथिलेश अविनाश, दीपक, गोपीन, आलम, अदौड़ी, काकोली, प्रिया, प्रीति, मोना, पूनम, कृष्णा आदि का सराहनीय योगदान रहा. मंच का संचालन प्रो. शुभा आजमानी, श्रुति एवं गिरिधर गोपाल ने किया. कार्यक्रम में प्रो. श्याम किशोर प्रसाद, प्रो. रितेश रंजन, अशोक कुमार चौबे, प्रवीण कुमार, डॉ. भावना कुमारी, अंजलि पूनम बेक, रामचंद्र कुमार, विजय विश्वकर्मा, तरुण महतो, ब्रजेश कुमार पांडेय, शिक्षकेर कर्मी वसी आलम, राजकिशोर आदि उपस्थित थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उपेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें