समारोह में प्रदेश समिति सदस्य राजेश अनुभव एवं अनंत महेंद्र, जिला पदाधिकारी दिनेश रविकर एवं डॉ संगीता नाथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक जगदीश मित्तल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं डॉ संगीता नाथ ने अपनी गज़ल से समां बांध दिया.
अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने की. समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम त्रिपाठी चेतन, डॉ जंगबहादुर पांडेय, संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, रांची के मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, संगठन के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश देवघरिया, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील खवाड़े एवं महासचिव सरोजकांत झा भी उपस्थित थे.