धनबाद : विभावि ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी है. हालांकि चुनाव में धनबाद व बोकारो के कॉलेज शामिल नहीं होंगे. इस आशय की जारी अधिसूचना में भी धनबाद-बोकारो के कॉलेजों को शामिल नहीं किया गया है. इसको लेकर छात्र-छात्राआें में तीव्र प्रतिक्रिया है. युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि यादव ने कहा कि छात्रों के हित में यहां भी छात्र संघ के चुनाव की घोषणा होनी चाहिए.
यह छात्रहित के प्रतिकूल है. यहां के छात्र क्या बिना अपने प्रतिनिधि के रहेंगे. आजसू छात्र संघ के हीरालाल महतो ने कहा कि बीबीएमकेयू के कुलपति से अपील है कि वे छात्र संघ चुनाव की पहल करें. जैसे बाकी सब हो रहा है, दोनों जिले के कॉलेज भी चुनाव में शामिल होने चाहिए. एनएसयूआइ के कुमार अभिरव ने कहा कि विभावि प्रबंधन का यह गलत निर्णय है जब अभी भी सब कुछ साथ है तो चुनाव क्यों नहीं. इस बारे में विभावि पुनर्विचार करे, अन्यथा सरकार इस पर हस्तक्षेप करें.