कहा कि जिन दुकानों का छज्जा भी अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है, वह छज्जा हटा लें. इसके बाद शाम को सिटी सेंटर के पास एसडीओ ने ट्रैफिक विभाग के साथ मिल कर बाइक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ट्रिपल लोडिंग और बाइकिंग के समय मोबाइल से बात करने वाले 10 लोगों का लाइसेंस जब्त किया गया.
Advertisement
फोन करते हुए बाइक चलायी तो लाइसेंस जब्त
धनबाद: धनबाद एसडीओ अनन्य मित्तल ने गुरुवार को सिटी सेंटर से बरटांड़ तक जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने विशेष कर उन युवाओं को चेतावदी दी जो ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करते. मोबाइल से बात करने वाालों का लाइसेंस भी जब्त किया गया. अतिक्रमण मामले में उन्होंने सभी फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. कहा […]
धनबाद: धनबाद एसडीओ अनन्य मित्तल ने गुरुवार को सिटी सेंटर से बरटांड़ तक जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने विशेष कर उन युवाओं को चेतावदी दी जो ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करते. मोबाइल से बात करने वाालों का लाइसेंस भी जब्त किया गया. अतिक्रमण मामले में उन्होंने सभी फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया.
नो पार्किंग में खड़ी बीस गाड़ियों से 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला
गुरुवार को ट्रैफिक विभाग ने कोर्ट रोड में नो पार्किंग में खड़ी करीब बीस गाड़ियों से 65 हजार रुपये की वसूली की. ट्रैफिक एएसआई सूरापूर्ति ने बताया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement