विकास कार्यों में दूसरे दलों को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने जल्द विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन भी दिया. कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 18 हजार शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. विद्यालय में दस कमरे हैं. मौके पर पूर्व पार्षद संजय यादव, प्रधान शिक्षक गोपाल सिंह, मनोज मालाकार, लक्ष्मण गोप, सीपी सिंह, टुनटुन यादव, विरेंद्र यादव, रमेश बाउरी, रंजीत यादव, भुटाली यादव, सुदामा चौहान, रवि सिन्हा, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
Advertisement
अग्नि प्रभावित क्षेत्र में 73 लाख का स्कूल भवन !
अग्नि प्रभावित इलाका बसेरिया में लगभग 73 लाख रुपये में बने दो मंजिले उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसेरिया के भवन का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने रविवार को किया. उद्घाटन के दौरान ही स्थानीय पार्षद करमी देवी, कांग्रेसी नेता बैभव सिन्हा सहित अन्य लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विधायक ने विकास की बात कही तो […]
अग्नि प्रभावित इलाका बसेरिया में लगभग 73 लाख रुपये में बने दो मंजिले उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बसेरिया के भवन का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा ने रविवार को किया. उद्घाटन के दौरान ही स्थानीय पार्षद करमी देवी, कांग्रेसी नेता बैभव सिन्हा सहित अन्य लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विधायक ने विकास की बात कही तो पार्षद ने इसे बच्चों की जान से खिलवाड़ बताया.
केंदुआ : उद्घाटन के मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि उन्होंने नौ माह पूर्व जनता से किये अपने वादे को पूरा किया है. भाजपा सबका साथ, सबका विकास पर विश्वास करती है. कुछ विकृत मानसिकता के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. कहा कि लंबे समय से यहां उवि की मांग हो रही थी. 70 सालों से विकास की राशि को लूट कर अपनी जेबें भरनेवाले लोग क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते हैं.
… आैर नहीं आयीं पार्षद करमी देवी : उद्घाटन समारोह में वार्ड 13 की पार्षद करमी देवी नहीं आयी. उद्घाटन शिलापट्ट पर विधायक राज सिन्हा, आयोजक पूर्व पार्षद संजय कुमार व निवेदक में विद्यालय प्रबंधन समिति का नाम लिखवाया गया था. शिलापट्ट में पार्षद करमी देवी का नाम नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement