11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय मूल्य से ज्यादा पर बेची जा रही है शराब

सरकारी शराब दुकानों में रोज चार लाख की अवैध वसूली का अनुमान धनबाद : धनबाद जिले की विदेशी शरब दुकानों पर तय प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य लिये जा रहे हैं. आरोप है कि ज्यादा मूल्य का विरोध करने पर दुकानदार पुलिस को बुलवा लेते हैं. शहर की कई दुकानों पर ऐसे मामला सामने आ […]

सरकारी शराब दुकानों में रोज चार लाख की अवैध वसूली का अनुमान
धनबाद : धनबाद जिले की विदेशी शरब दुकानों पर तय प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य लिये जा रहे हैं. आरोप है कि ज्यादा मूल्य का विरोध करने पर दुकानदार पुलिस को बुलवा लेते हैं. शहर की कई दुकानों पर ऐसे मामला सामने आ चुके हैं. एक अनुमान के अनुसार धनबाद में शराब दुकानदार प्रतिदिन ग्राहकों से लगभग चार लाख रुपये ज्यादा वसूल रहे हैं. धनबाद जिले में कुल 58 शराब की दुकानें हैं. इनमें 34 विदेशी, 16 देसी व आठ कंपोजिट दुकानें हैं. जिले में 35 लाख रुपये से ज्यादा की विदेशी शराब रोज बिकती है. लोगों को नकली शराब से मुक्ति दिलाने व सरकार द्वारा तय मूल्य पर शराब उपलब्ध कराने के उद्देश्य से झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अगस्त से पूरे राज्य में शराब बेची जा रही है.
अधिकांश ग्राहकों को तो बिल ही नहीं दिया जाता है. ग्राहक के अडिग रहने पर दुकानदार बिल तो देते हैं, लेकिन प्रिंट रेट वाला बिल ही दिया जाता है. कहीं भी इसे लेकर हंगामा होने पर पुलिस तत्काल पहुंच जाती है. खुदरा दुकानों पर शराब बेचने के लिए दो कंपनियों फ्रंटलाइन और शोमुख को मैन पावर का जिम्मा दिया गया है. उक्त कंपनी के कर्मी ही इस खेल को अंजाम दे रहे हैं. धनबाद शहर के बेकारबांध, बरटांड़, जामाडोबा, जोड़ापोखर, झरिया, बरवाअड्डा आदि क्षेत्रों में शराब दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत है. प्रति 180 एमएल की बोतल पर पांच से 10 रुपए, 375 एमएल की बोतल पर 10-20 रुपए और 750 एमएल की बोतल पर 20-25 रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं.
क्या कहते हैं सहायक उत्पाद आयुक्त
सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार का कहना है कि दुकानों पर शराब की बोतलों की प्राइस लिस्ट टंगी हुई है. दुकानों पर अक्तूबर से पहले की निर्मित शराब की बिक्री हो रही है. शराब की रेट बढ़ गयी है. नियमानुसार बढ़ी हुई दरों का बोतलों पर स्टीकर साटना चाहिए. विभाग को इसके लिए कहा गया है. शिकायतों की जांच की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें