इस कारण लोगों को प्रदूषण की समस्या झेलनी पड़ती है. इलाके का माहौल खराब हो रहा है. कहते हैं कि कोयला चोरी के इस धंधे में कुछ सफेदपोशों की भी संलिप्तता है. लेकिन जब इस संबंध में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा से पूछा गया तो उनका कहना था ‘मेरी जानकारी में कोई कोयला तस्करी नहीं हो रही है. मैंने भूली के स्टेशन इंचार्ज से पूछा तो बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं है.’
जबकि भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा ‘कोयला तस्करी पर अंकुश लगा हुआ है. कहीं कोयला चोरी नहीं चल रही है. छापामारी होगी तो पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी.’