11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 फीसदी नवजात को सांस लेने में कठिनाई

धनबाद : इंडियन अकादमी आॅफ पेडिट्रिक्स धनबाद ब्रांच की ओर से 17वां झारखंड पेडिकॉन 2017 का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने किया. चिकित्सकों को एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स चार विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ ललील दिवाकर, दिल्ली के डॉ आजाद, रांची के डॉ पी चौधरी […]

धनबाद : इंडियन अकादमी आॅफ पेडिट्रिक्स धनबाद ब्रांच की ओर से 17वां झारखंड पेडिकॉन 2017 का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के ऑडिटोरियम में आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने किया. चिकित्सकों को एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स चार विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ ललील दिवाकर, दिल्ली के डॉ आजाद, रांची के डॉ पी चौधरी व अन्य द्वारा कराया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों चिकित्सकों ने बताया कि जन्म लेने के पश्चात शुरुआती दौर में 10 फीसदी बच्चों को सांस लेने में कठिनाइयां होती हैं. उन्हें कैसे सांस दिलाना है, सांस को कैसे री-स्टोर व इस्टेब्लिश करना है,

जिससे आगे चल कर बच्चों को कोई बीमारी न हो, इसके लिए वेटिंलेंशन के तौर तरीके बताये गये. कार्यशाला में 36 प्रतिभागी शामिल हुए थे. मौके के पर चेयरमैन डॉ यूएस प्रसाद बताया कि 18 व 19 नवंबर को साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस आइएसएम के गोल्डेन जुबली हॉल में आयोजित किया जायेगा. साइंटिफिक कमेटी में बच्चों में होने वाले जेनेटिक, न्यूरोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, कार्डियोलॉजी, पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर, पीडियेट्रिक ऑप्थेलमोलाजी, नेफ्थ्रोलॉजी आदि बीमारियों पर नवीनतम जानकारी चिकित्सकों द्वारा साझा की जायेगी. 19 को पीजी पेपर का भी प्रेजेंटेशन किया जायेगा. मौके पर संरक्षक डॉ बीबी साहनी, डॉ अशोक तालपात्रा, डॉ संजीव पटनायक, डॉ अजय कुमार व डॉ मशीर आलम, डॉ अजय कुमार, डॉ अविनाश के अलावा बड़ी संख्या में शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें