Advertisement
अब मोबाइल एप पर होगी सेवा पुस्तिका
धनबाद: अपने कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने के लिए धनबाद रेल मंडल लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अब नया मोबाइल एप लांच करने की तैयारी है. यह एप कर्मचारियों की शिकायत अधिकारियों तक ऑन लाइन पहुंचाने के साथ उन्हें उनकी सेवा पुस्तिका की भी जानकारी देगा. इस एप में कर्मचारियों के सर्विस से जुड़े कई […]
धनबाद: अपने कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने के लिए धनबाद रेल मंडल लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में अब नया मोबाइल एप लांच करने की तैयारी है. यह एप कर्मचारियों की शिकायत अधिकारियों तक ऑन लाइन पहुंचाने के साथ उन्हें उनकी सेवा पुस्तिका की भी जानकारी देगा. इस एप में कर्मचारियों के सर्विस से जुड़े कई रिकॉर्ड भी रहेंगे. कर्मचारी जब चाहे अपनी पुस्तिका की जानकारी ले सकता है. मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी दिसंबर में यह एप लांच करेंगे.
कर्मचारी दर्शन होगा नाम : पिछले वर्ष कार्मिक विभाग ने कर्मचारी दर्शन शिविर लगाया था और उसे पूरे देश में लागू किया गया. इस कारण इस एप का नाम भी कर्मचारी दर्शन रखा जायेगा. इसमें कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका उपलब्ध होगी. कर्मचारी अपने परिवाद भी दर्ज करा सकेंगे, अन्य किसी तरह की शिकायत भी इस एप के माध्यम से दर्ज करायी जा सकेगी. इसमें एनुअल परफॉर्मेंस एंड अप्रेजल रिपोर्ट भी होगी, इसे देख कर्मचारी प्रमोशन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसमें कर्मचारियों की वरीयता सूची, विभागीय परीक्षा का सिलेबस मौजूद होगा. इसमें ऑफिस ऑर्डर का पता चलेगा. कर्मचारियों को मिलने वाली सभी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से एप में आती रहेंगी.
ऐसे काम करेगा एप : कर्मचारियों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कर्मचारी दर्शन एप डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने पर मंडल द्वारा कर्मचारियों को यूजर आइडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा. एप पर क्लिक कर यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से व्यक्तिगत रिकॉर्ड ओपन होगा. इसमें कई विकल्प होंगे. कर्मचारी आवश्यकता अनुसार जानकारी ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement