12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर काम रोक धमकी देने का आरोप

धनबाद: बरवाअड्डा के पंडुकी मौजा नंबर-90, खाता संख्या 112, 113, प्लांट नंबर 663, 666 व 667 की 20 डिसमिल जमीन मेसर्स हिम्मत सिंहका एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की है. गोविंदपुर सीओ ने बरवाअड्डा थानेदार को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है. थानेदार ने संबंधित जमीन के मालिकाना हक के बारे में सीओ से जानकारी मांगी थी. […]

धनबाद: बरवाअड्डा के पंडुकी मौजा नंबर-90, खाता संख्या 112, 113, प्लांट नंबर 663, 666 व 667 की 20 डिसमिल जमीन मेसर्स हिम्मत सिंहका एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड की है. गोविंदपुर सीओ ने बरवाअड्डा थानेदार को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है. थानेदार ने संबंधित जमीन के मालिकाना हक के बारे में सीओ से जानकारी मांगी थी. लगान रसीद अपडेट है.

जमीन की दो जमाबंदी 1026 व 1027 है. हिम्मत सिंहका एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड का आरोप है कि जमीन पर बरवाअड्डा पंडुकी निवासी सच्चिदानंद पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, परशुराम पांडेय अश्विनी पांडे आदि गलत तरीके से दावा कर रहे हैं.

एजेंसी को जमीन पर काम करने से रोका जा रहा है. काम में व्यवधान डाला जा रहा है. एजेंसी की ओर से एसपी व थानेदार को कई बार पत्र देकर शिकायत की गयी. चहारदीवारी कर गेट लगाया गया है. आरोप है कि पांडेय के परिजन पूर्व में जमीन पर कब्जा की नीयत से गेट का ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा दिये थे. एजेंसी के कर्मचारियों को जमीन पर काम करने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. कार्य स्थल से लेबर मिस्त्री को भगा दिया गया था. एजेंसी ने जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2013 में ही करायी थी. जमीन पर अशोक लीलैंड का वर्कशॉप बनाया जाना है.

व्यवधान के कारण कई साल से काम नहीं हो पा रहा है. एजेंसी के स्टाफ काम कराने जाते हैं तो धमकी देकर भगा दिया जाता है. पुलिस को भी पांडेय परिजन गुमराह कर रहे हैं. पांडेय परिजनों के खिलाफ पुलिस में पूर्व में ही एजेंसी की ओर से एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया था. पुलिस ने पांडेय परिजनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं की. पुलिस ने पांडेय परिजनों को नोटिस देकर थाना बुलाया था. सीओ के आदेश व रजिस्ट्री दलील की भी अनदेखी की जा रही है. कंपनी का काम रुकने से बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें