जमीन की दो जमाबंदी 1026 व 1027 है. हिम्मत सिंहका एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड का आरोप है कि जमीन पर बरवाअड्डा पंडुकी निवासी सच्चिदानंद पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, परशुराम पांडेय अश्विनी पांडे आदि गलत तरीके से दावा कर रहे हैं.
एजेंसी को जमीन पर काम करने से रोका जा रहा है. काम में व्यवधान डाला जा रहा है. एजेंसी की ओर से एसपी व थानेदार को कई बार पत्र देकर शिकायत की गयी. चहारदीवारी कर गेट लगाया गया है. आरोप है कि पांडेय के परिजन पूर्व में जमीन पर कब्जा की नीयत से गेट का ताला तोड़कर दूसरा ताला लगा दिये थे. एजेंसी के कर्मचारियों को जमीन पर काम करने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. कार्य स्थल से लेबर मिस्त्री को भगा दिया गया था. एजेंसी ने जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2013 में ही करायी थी. जमीन पर अशोक लीलैंड का वर्कशॉप बनाया जाना है.