धनबादः माशुका की बेरुखी से दुखी एक युवक ने रविवार को मॉल से कूद कर अपनी जान दे दी. बैंक मोड़ स्थित एक मॉल से कूद कर गंभीर रूप से जख्मी हुए वसीम खान (25) की इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में रविवार की शाम मौत हो गयी. वसीम पांडरपाला स्थित मिल्लतगंज निवासी हसीम खान का पुत्र था. प्रेमिका ने शादी से इनकार कर दिया था. वह अपनी प्रेमिका को ही जीवन साथी बनाना चाह रहा था. शाम होने के कारण शव केंद्रीय अस्पताल में ही रखा गया था. सोमवार को पोस्टमार्टम होगा.
क्या है मामला : बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वसीम एक निजी कंपनी में मार्केटिंग का करता था. कंपनी का ऑफिस बोकारो जिला में है. लड़की भी पांडरपाला में रहती है जो मॉल में एक आभूषण दुकान में सेल्स मैन है. एक वर्ष से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वसीम ने खुद को बीटेक बताया था. परिजनों ने दोनों की शादी भी तय कर दी थी. बाद में लड़की को वसीम के बीटेक नहीं होने की जानकारी हुई तो उसने शादी से इनकार कर दिया.
मिलने की कोशिश भी नाकाम : वसीम हर हाल में लड़की से शादी करने पर अड़ा था. वह बार-बार मॉल में जाकर लड़की से मिलने की कोशिश करता था, बातचीत के लिए दबाव देता था. वसीम रविवार को दो बजे के बाद भी मॉल में जाकर लड़की से मिलना चाहा. लड़की को बाहर बात के लिए बुला रहा था. लड़की ने बात करने व बाहर आने से इनकार कर दिया. वसीम ने धमकी दी कि बात नहीं करोगी तो कूद कर जान दे देंगे. लड़की ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. चंद मिनट बाद ही मॉल के चार तल्ले से वसीम ने छलांग लगा दी. जोर की आवाज होने पर गार्ड शोर मचाने लगा.
लड़की ने सुनाया वाकया : घटना के बाद लड़की भी वहां आ पहुंची. बैंक मोड़ पुलिस भी वहां पहुंच गयी. तत्काल युवक को सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. लगभग दो घंटे इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. लड़की व उसके परिजनों को बैंक मोड़ थाना बुलाया गया था. लड़की ने पूरी जानकारी पुलिस को दी.