Advertisement
आठ क्वार्टरों का ताला तोड़ा, दो में चोरी
धनसार:धनसार थानांतर्गत पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी में रविवार की रात चोरों ने संतोष सिंह और गिरजा प्रसाद शर्मा के क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने पी कुमार, विकास कुमार, ईश्वर प्रसाद सहित आठ लोगों के घरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. पड़ोस के बीके प्रसाद के […]
धनसार:धनसार थानांतर्गत पुराना स्टेशन रेलवे कॉलोनी में रविवार की रात चोरों ने संतोष सिंह और गिरजा प्रसाद शर्मा के क्वार्टर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने पी कुमार, विकास कुमार, ईश्वर प्रसाद सहित आठ लोगों के घरों का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. पड़ोस के बीके प्रसाद के घरवालों के जग जाने से चोर भाग खड़े हुए. एक साथ इतने घरों में चोरों के उत्पात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
बताते हैं कि जिन घरों में चोरी हुई वहां रहने वाले लोग घर में ताला लगाकर कहीं बाहर गये हुए है. इलाज के लिए पटना गये संतोष सिंह के घर का ताला तोड़ चोरों ने अलमारी, बक्सा और सूटकेस में रखे गहने चुरा लिये. वहीं गिरजा प्रसाद शर्मा घर अटैची तोड़ चार हजार रुपये नकद चुरा लिये. पड़ोसी बीके प्रसाद के परिवार वालों के जगने से चोर भाग खड़े हुए. संतोष और ईश्वर के घर चोरी गये सामानों की पुष्टि पड़ोस में रह रहे रिश्तेदारों ने की है. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
बताते हैं कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा चल रहा है. इस कारण यहां बाहरी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जुआ अड्डा बंद कराने के लिए लोगों ने कई बार धनसार पुलिस से शिकायत की, पर पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement